कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग (EC) ने रविवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने में अत्यधिक पारदर्शिता बरती जाती है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि लगता है कि कुछ राजनीतिक दलों ने मतदाता सूचियों को ठीक से नहीं जांचा.
चुनाव आयोग की सफाई पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्किकार्जुन खड़ने ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खड़गे ने कहा कि मतदाता सूची की ठीक से जांच करना चुनाव आयोग का काम है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें जांच करनी होगी और गलतियों को सुधारना होगा.
लोकसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप
राहुल गांधी के 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, 'कानून के अनुसार अगर समय रहते वोटर लिस्ट की गलतियों को साझा न किया जाए, वोटर की ओर से कैंडिडेट को चुनने के 45 दिन के भीतर हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर न की जाए और फिर वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जाए तो यह संविधान का अपमान नहीं तो क्या है?'
VIDEO | On EC’s ‘seems that some political parties did not examine the electoral rolls’ remark, Congress President Mallikarjun Kharge says, “It’s the duty of the Election Commission to stay alert… It must do a search and correct mistakes.”
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/qvZyai7tsH
हमारे लिए कोई पक्ष-विपक्ष नहीं
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमारे लिए न ही कोई पक्ष है और न ही विपक्ष. हमारे लिए सभी समकक्ष हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दरवाजे हमेशा समान रूप से सभी के लिए खुले हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया में 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी, 10 लाख से ज्यादा बूथ लेवल एजेंट और उम्मीदवारों के 20 लाख से ज्यादा पोलिंग एजेंट काम करते हैं. इतने सारे लोगों के सामने इतनी पारदर्शी प्रक्रिया में कोई कैसे वोट चुरा सकता है?