menu-icon
India Daily

नप गई कांग्रेस केरल की सोशल मीडिया टीम, बीड़ी से की थी बिहार की तुलना

शनिवार को कांग्रेस के केरल प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ ने भी इस पोस्ट की निंदा की और सुझाव दिया कि कार्रवाई की जा रही है. जोसेफ ने कहा, पोस्ट वापस ले लिया गया है. ऐसा पोस्ट करना गलत था. हैंडल के एडमिन ने खेद व्यक्त किया है और कांग्रेस इसका कभी समर्थन नहीं करेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Congress Kerala social media team
Courtesy: Social Media

बिहार और बीड़ी को जोड़ने वाले पोस्ट को लेकर  राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया. कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई ने शनिवार को कहा कि उसके सोशल मीडिया सेल का पुनर्गठन किया जाएगा. कांग्रेस की केरल इकाई के एक्स हैंडल पर पोस्ट में कहा गया था, "बीड़ी और बिहार, दोनों 'बी' से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता." इस संदेश के साथ एक ग्राफ़िक भी था जिसमें मौजूदा और प्रस्तावित जीएसटी दरों की तुलना की गई थी, जिसमें बीड़ी पर कर 28% से घटाकर 18% और सिगरेट पर कर 28% से बढ़ाकर 40% दिखाया गया था. 

यह तंबाकू उत्पादों पर केंद्र की जीएसटी नीति की आलोचना करने के लिए था, लेकिन बिहार को बीड़ी से जोड़ने वाली इसकी भाषा को कांग्रेस और उसके सहयोगियों सहित कई नेताओं ने आपत्तिजनक और अस्वीकार्य बताया है. कांग्रेस के एक प्रमुख सहयोगी और बिहार में विपक्ष के नेता, राजद नेता तेजस्वी यादव ने माफ़ी मांगने की मांग की है.

केरल प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ ने भी इस पोस्ट की निंदा की

शनिवार को कांग्रेस के केरल प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ ने भी इस पोस्ट की निंदा की और सुझाव दिया कि कार्रवाई की जा रही है. जोसेफ ने कहा, पोस्ट वापस ले लिया गया है. ऐसा पोस्ट करना गलत था. हैंडल के एडमिन ने खेद व्यक्त किया है और कांग्रेस इसका कभी समर्थन नहीं करेगी. हमने केरल में पार्टी के सोशल मीडिया सेल का पुनर्गठन करने का फ़ैसला किया है. इसके वर्तमान प्रभारी वीटी बलराम ने पद छोड़ने की इच्छा जताई है. उन्हें इस विवादास्पद पोस्ट की जानकारी नहीं थी. सोशल मीडिया को संभालने वालों की ओर से चूक हुई है."

तेजस्वी यादव ने बताया गलत

इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह मुद्दा गरमा गया है. इस पोस्ट की निंदा करते हुए, राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा, "मैंने यह पोस्ट नहीं देखी है, लेकिन अगर ऐसा कोई बयान दिया गया है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए माफ़ी मांगी जानी चाहिए. किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए." बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस पोस्ट के पीछे चाहे जो भी मंशा रही हो, यह गलत है. उन्होंने कहा, "हम इसका समर्थन नहीं करते."

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने भी इस पोस्ट की आलोचना करते हुए कहा, "किसी भी राज्य या किसी भी राज्य के निवासियों की तुलना ऐसी चीज़ों से नहीं की जानी चाहिए. मैंने ट्वीट या जिस संदर्भ में इसे पोस्ट किया गया है, उसे नहीं देखा है, लेकिन अगर ऐसा किया गया है तो हम उनसे इसे वापस लेने के लिए कहेंगे. हम किसी भी राज्य के लोगों के लिए ऐसा बर्दाश्त नहीं करेंगे."