नई दिल्ली: देश के जाने माने उद्योगपति महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का एक पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इसरो को बधाई देते हुए लिखा है कि आनंद महिंद्रा अपनी कंपनी की नई Thar-E को चांद पर उतरते देखना चाहते हैं.
एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स पर आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चांद की सतह पर एक लैंडर खड़ा है और फिर उसका दरवाजा खुलता है और अंदर से महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक नई थार-ई (Mahindra Thar-E) उतरती है.
Thank you @isro for giving our ambitions a ‘lift-off.’ One day, in the not too distant future, we will shoot for the Thar-e touching down next to Vikram & Pragyan and ‘Exploring the Impossible!’ (🙏🏽 @BosePratap for putting together this meme) pic.twitter.com/SRtbDUiiQh
— anand mahindra (@anandmahindra) September 3, 2023
ये भी पढ़ें: Delhi News: IAS और सांसद का PA बताकर LG आवास पहुंचे दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ सनसनीखेज खुलासा
इसरो के कहा धन्यवाद
आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सबसे पहले Chandrayaan-3 की सफलता के लिए इसरो का धन्यवाद. उन्होंने आगे लिखा कि हमारी महत्वाकांक्षाओं को उड़ान देने के लिए धन्यवाद इसरो. भविष्य में एक दिन हम चांद की सतह पर विक्रम और प्रज्ञान के बगल में थार-ई को उतरते देखेंगे!
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज हैं और 20 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. गौरतलब है कि चंद्रमा की सतह से का विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर इसरो को हर जरूरी जानकारियां भेज रहा था लेकिन अब 22 अगस्त तक इन्हें स्लीम मोड में जाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: 'बाबा पर मंडरा रही है मौत', इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री को दी हत्या की धमकी...आरोपी गिरफ्तार