नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने खुद को आईएएस और सांसद का प्रतिनिधि बताने वाले दौ युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवक खुद को आईएएस और सांसद का प्रतिनिधि बताकर एलजी आवास में दाखिल हुए थे. जानकारी के अनुसार इ दोनों ने एलजी आवास में कर्मचारियों पर धौंस जमाने की भी कोशिश की. एलजी आवास में कर्मचारियों की ओर से पुलिस को दिए गए सूचना के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने दोनों युवकों को गलत पहचान बताने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एलजी अलाक की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बुधवार का है. दरअसल, सिविल लाइंस स्थित एलजी आवास पर एक कार आकर रुकी इस दौरान वहां मौजूद एएसआई ने कार में बैठे शख्स ने बताया कि वह आईएएस अभिमन्यु सेठी है, वह पीएमओ में पदस्थ है और एलजी साहब से मिलने आया है.
ये भी पढ़ें: Explainer: संसद का स्पेशल सत्र कब और क्यों बुलाया जाता है? एक क्लिक में जान लीजिए पूरी बात
खुद को बताया था IAS और PA
एलजी से मिलने की इजाजत मिलने के बाद दोनों युवक ऑफिस के रिसेप्शन पर पहुंचे. जहां दूसरे युवक ने बताया कि वह दिल्ली से सांसद का पीए है. दोनों ने एलजी से मुलाकात के लिए पीएसटीओ एलजी ऑफिस भेजा गया लेकिन बातचीत के क्रम में दोनों पर शक हुए. इसके बाद सिविल लाइंस थाने को इस पूरे मामले की सूचना दी गई.
रूतबा दिखाकर पैसा कमाना मकसद
पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार दोनों युवकों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों की कोशिश थी कि एलजी से मुलाकात करेंगे और फिर मुलाकात की तस्वीर के जरिए रूतबा दिखाकर आसानी से पैसा कमाएंगे. पुलिस ने कहा इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें: शिवलिंग के पास हाथ धोकर बुरे फंस गए मंत्री जी!, कांग्रेस और सपा ने साधा निशाना, कहा- राजनीतिक है इनकी आस्था