menu-icon
India Daily

Nurse Dead: नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल से लटका मिला नर्स का शव, पीड़िता के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में सिंगूर के एक नर्सिंग होम में 24 वर्षीय नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है. गुरुवार को नर्स का शव नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में छत से लटका हुआ मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Nurse Dead
Courtesy: social media

West Bengal Hooghly Nurse Dead: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में सिंगूर के एक नर्सिंग होम में 24 वर्षीय नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है. गुरुवार को नर्स का शव नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में छत से लटका हुआ मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

मृतक नर्स पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम की रहने वाली थी. उसने चार दिन पहले ही इस नर्सिंग होम में नौकरी शुरू की थी. पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.'

नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल से लटका मिला नर्स का शव

 

नर्स के परिवार ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है. उनका दावा है कि नर्सिंग होम में हो रही गड़बड़ियों का खुलासा करने की कोशिश के चलते उसका यौन उत्पीड़न किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. परिवार ने इसे हत्या करार देते हुए नर्सिंग होम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि नर्स ने नौकरी शुरू करने के बाद कुछ अनियमितताओं को उजागर करने की कोशिश की थी, जिसके कारण यह घटना हुई.

पीड़िता के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर गुस्सा है. सिंगूर में इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने नर्सिंग होम के कर्मचारियों और प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके.