menu-icon
India Daily

महायुति में कोई बड़ा-छोटा नहीं...फडणवीस के CM बनने के ऐलान के बाद शिंदे का रिएक्शन

यह बातचीत महायुति गठबंधन के भीतर के सहयोग और एकता को दर्शाती है. एकनाथ शिंदे और उनके सहयोगियों ने एक मजबूत सरकार बनाने का दावा किया है. इसे ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण बताया है. वहीं, अजीत पवार का मजेदार बयान भी महायुति नेताओं के बीच के अच्छे संबंधों को उजागर करता है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Mahayuti leaders show victory sign after staking claim to form government in state
Courtesy: X@ANI

Maharashtra Politics: विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत और दस दिनों की बहस के बाद बीजेपी ने एलान कर दिया है कि फडणवीस भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इस बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. यहां शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार (4 दिसंबर) को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर महायुति नेताओं ने मिलकर फैसला लिया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है.

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान शिवसेना चीफ और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं ढाई साल पूरे होने पर बहुत खुश हूं. हमारी सरकार, महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने पिछले 2.5 साल में जो काम किया है, वह उल्लेखनीय है. इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. हमें खुशी है कि हमने इतने बड़े फैसले लिए. इस दौरान महायुति नेताओं ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की, जिन्होंने राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया.

अजित पवार को सुबह और शाम शपथ लेने का है अनुभव- शिंदे

इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शिंदे से पूछा गया कि क्या वह और अजित पवार 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस के उप-मंत्री के रूप में शपथ लेंगे? इस पर एकनाथ शिंदे ने इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया और इसके बजाय कहा, "शाम तक प्रतीक्षा करें..."एक हल्का-फुल्का पल भी आया जब शिंदे के जवाब पर अजित पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, " शाम तक उनका समाज आएगा , मैं शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा. इस पर शिंदे ने कहा, ‘‘दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है.