menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में आज हो सकती है स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा, एनसीपी नेता के खुलासे से बढ़ा सस्पेंस

महाराष्ट्र चुनाव आयोग आज बीएमसी और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है. राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे शाम 4 बजे मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विपक्ष ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर चुनाव टालने की मांग की है. वहीं, एनसीपी नेता दिलीप वालसे पाटिल ने पहले ही संभावित तारीखें बताकर हलचल मचा दी थी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Maharashtra Election India daily
Courtesy: Pinterest

मुंबई: महाराष्ट्र में लंबे समय से टल रहे बीएमसी और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा आज हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे मंगलवार को मुंबई में शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि इसी दौरान चुनावों की तारीखों की औपचारिक घोषणा की जाएगी. चुनाव की तैयारियों के बीच यह फैसला ऐसे समय में आने जा रहा है जब विपक्ष ने वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव टालने की मांग की है. 

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि 1 जुलाई की मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां हैं. उनका कहना है कि इस सूची में डुप्लीकेट और फर्जी नाम शामिल हैं. शिवसेना (UBT) ने दावा किया है कि उसके पास इस मामले के पुख्ता सबूत हैं और वह अदालत में याचिका दायर करने की तैयारी में है. हालांकि, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि एक बार चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद अदालत के लिए इसमें हस्तक्षेप करना कठिन होगा.

राजनीति में क्यों मचा हलचल?

3 नवंबर को एनसीपी नेता दिलीप वालसे पाटिल ने एक बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी थी. उन्होंने चुनाव आयोग की आधिकारिक घोषणा से पहले ही संभावित तारीखों का खुलासा कर दिया था. पाटिल ने कहा था कि जिला परिषद के चुनाव 15 दिसंबर को और नगर निगम चुनाव 15 जनवरी को कराए जा सकते हैं. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था. पाटिल अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं, जो भाजपा के नेतृत्व वाली महायूति सरकार का हिस्सा है. उन्होंने यह भी बताया था कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को 31 जनवरी 2026 तक सभी लंबित स्थानीय निकाय चुनाव कराने की अंतिम समय सीमा दी है.

एनसीपी नेता पाटिल ने क्या कहा?

अपने बयान में पाटिल ने कहा, 'मेरी जानकारी के अनुसार जिला परिषद चुनाव 15 दिसंबर और नगर निगम चुनाव 15 जनवरी को हो सकते हैं. स्थानीय निकाय चुनाव की पूरी प्रक्रिया 31 जनवरी से पहले पूरी की जाएगी.' उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया. अब महाराष्ट्र की जनता की निगाहें शाम 4 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग आज बीएमसी और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखें घोषित कर देगा. अगर ऐसा होता है, तो राज्य में लंबे समय से टल रही चुनावी प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो जाएगी और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो जाएंगी.