Weather Update: 4 नवंबर 2025 को देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. ठंड की दस्तक के बीच भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है जबकि रात और सुबह के समय हल्का कोहरा और स्मॉग देखने को मिलेगा. रविवार को धीमी हवाओं के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 366 तक पहुंच गया जिससे प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.
उत्तर भारत के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर 4 नवंबर यानी आज से दिखना शुरू होगा. मौसम विभाग ने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 4 और 5 नवंबर को हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश के साथ ठिठुरन बढ़ेगी. पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट से शीतलहर के हालात बन सकते हैं. वहीं मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाने से ठंड में और बढ़ोतरी होगी.
उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम शुष्क बना रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'मोन्था' के प्रभाव के समाप्त होने के बाद प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, सुबह के समय धुंध और कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 8 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में आज यानी 4 नवंबर को भारी वर्षा की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी 5 नवंबर तक आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ सर्दी के और बढ़ने के संकेत मिले हैं. देश के कई हिस्सों में ठंड धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.