menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: यूपी-उत्तराखंड समेत भारत के इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का कहर, IMD ने दी ये चेतावनी

देशभर में मानसून सक्रिय है और मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में तबाही के बीच मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं पूर्वी और पश्चिमी भारत में भी अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Heavy rain
Courtesy: Social Media

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय हो चुका है और मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. छत्तीसगढ़ और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने से पश्चिमी भारत के गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर होगा और 18 अगस्त की सुबह तक गुजरात पहुंचेगा. इसके बाद यह चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय रहेगा, जिससे इन राज्यों में तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी.

IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने के आसार हैं. आज शाम हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जबकि आज और कल गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान सामान्य के आसपास रहेगा.

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है. पश्चिमी यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, आगरा, शामली, अलीगढ़, मुरादाबाद और बरेली में इस हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर और संत कबीर नगर जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. बिहार में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक खास बदलाव की संभावना नहीं जताई है. हालांकि आने वाले दिनों में राज्य में भारी बारिश हो सकती है.

मूसलाधार बारिश की चेतावनी 

उत्तराखंड में इस बार मानसून ने तबाही मचाई है. लगातार बारिश और बादल फटने से कई लोगों की जान गई है और सैकड़ों लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा. मौसम विभाग ने 16 और 17 अगस्त को मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है.

पूर्वोत्तर भारत में मौसम

पूर्वोत्तर भारत में भी अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में लगातार तेज बारिश होगी. अरुणाचल प्रदेश में 16 अगस्त और 19 से 21 अगस्त तक बहुत भारी बारिश हो सकती है. मछुआरों को भी अलर्ट किया गया है. मौसम विभाग ने 16 से 21 अगस्त तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में समुद्र में न जाने की सलाह दी है.