Maharashtra Electricity Bill: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए बिजली दरों (tariffs) में भारी कमी की घोषणा की है. अब राज्यभर में बिजली की दरें घटाई जाएंगी, जिससे आम जनता को खास फायदा मिलेगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, इस फैसले के तहत पहले साल बिजली दरों में 10% की कटौती की जाएगी और अगले पांच सालों में धीरे-धीरे 26% तक कमी लाई जाएगी. इससे घरेलू, औद्योगिक और व्यावासिक उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में करीब 70% उपभोक्ता ऐसे हैं जो 100 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं. ये उपभोक्ता सबसे ज्यादा लाभ उठाएंगे, क्योंकि उन्हें पहले साल 10% की कटौती मिलेगी.
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (MSEDCL) की दरें राज्य में अन्य कंपनियों जैसे BEST, Tata Power और Adani Electricity के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं. अब, MSEDCL की दरों में कटौती होने से उपभोक्ताओं को भारी राहत मिलेगी.
MSEDCL के प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्रा ने कहा कि अगले पांच सालों में और कटौती की जाएगी क्योंकि राज्य अधिक सौर ऊर्जा, जल विद्युत आदि से बिजली खरीदने जा रहा है, जिससे 66,000 करोड़ रुपये की बचत होगी. इस फैसले से उद्योगों के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि अब पांच साल तक बिजली दरें नहीं बढ़ेंगी, जिससे और अधिक उद्योग महाराष्ट्र में निवेश करेंगे.
एक और खास बदलाव यह किया गया है कि स्मार्ट मीटर इस्तेमाल करने वाले दिन के समय बिजली इस्तेमाल 10% का टाईम ऑफ डे डिस्काउंट मिलेगा.
अब Residential उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग कैटेगरी में भी बिजली दरों में कटौती का लाभ मिलेगा. जैसे कि 301-500 यूनिट कैटेगरी में 13% की कटौती, 0-100 यूनिट कैटेगरी में 26% की कटौती आदि. इसके अलावा, स्मार्ट मीटर वाले Residential उपयोगकर्ताओं को सोलर घंटों में 80% छूट मिलेगी, जिससे उनके मासिक बिल पहले से कम हो जाएंगे.