menu-icon
India Daily

Bhiwandi Fire: महाराष्ट्र के भिवंडी में रंगाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं

Bhiwandi Fire: एक महीने पहले, सोलापुर एमआईडीसी स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में लगी भीषण आग में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
A huge fire broke out in a dyeing factory in Bhiwandi, Maharashtra
Courtesy: Pinterest (प्रतिकात्मक)

Bhiwandi Fire: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी स्थित एक रंगाई कारखाने में शनिवार को भीषण आग लग गई. दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

भिवंडी में आग लगने की घटना से कुछ दिन पहले, गुरुवार को मुंबई के मलाड में एक पटाखे की दुकान में आग लगने की एक और घटना हुई. मलाड के सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत सावंत के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.

आग पर काबू पा लिया गया

एसीपी सावंत ने कहा, 'यह मलाड पश्चिम का सोमवारी बाजार इलाका है और यहां कई छोटी-छोटी दुकानें हैं. पटाखों की दुकान का मालिक लाइसेंसधारी है और आग पर काबू पा लिया गया है.'

सोलापुर में फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत

एक महीने पहले, सोलापुर एमआईडीसी स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में लगी भीषण आग में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. सुबह करीब 3:45 बजे लगी यह आग कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.मृतकों में फैक्ट्री मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके डेढ़ साल के पोते समेत उनके परिवार के तीन सदस्य और चार कर्मचारी शामिल थे.

आग पर काबू पाने में पांच से छह घंटे लगे

आग की तीव्रता के कारण, दमकलकर्मियों को स्थिति पर काबू पाने में पांच से छह घंटे लग गए.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के लिए प्रार्थना की.

पीएम मोदी ने किया अनुग्रह राशि देने का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.