menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam 06 September 2025: आज होगा बारिश का तांडव! आंधी, वज्रपात और बाढ़ का बड़ा खतरा, इन राज्यों में तबाही का अलर्ट

Aaj Ka Mausam 06 September 2025: 6 सितंबर 2025 को मौसम विभाग ने देशभर में भारी बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बादल फटने और भूस्खलन की आशंका है, जबकि मैदानों में आंधी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान और पंजाब समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam 06 September 2025: आज होगा बारिश का तांडव! आंधी, वज्रपात और बाढ़ का बड़ा खतरा, इन राज्यों में तबाही का अलर्ट
Courtesy: Social Media

Aaj Ka Mausam 06 September 2025: मानसून सितंबर महीने में अपने चरम पर है और मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. देश के उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. खासकर 6, 7 और 8 सितंबर को पहाड़ी राज्यों में बादल फटने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है. वहीं, मैदानों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भीषण बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिन भारी बारिश और बादल फटने की संभावना बनी हुई है. इन इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की स्थिति लोगों के लिए चुनौती बन सकती है. दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 सितंबर तक बारिश का दौर थमने वाला नहीं है. शनिवार और रविवार को यहां गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. एनसीआर में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या से हालात और बिगड़ सकते हैं.

उत्तर प्रदेश और बिहार में बिजली गिरने का खतरा

यूपी में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली और सहारनपुर में बादल छाए रहेंगे. बिहार में मौसम विभाग ने सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, गया और पटना समेत कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है. लोगों को खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

राजस्थान और पंजाब में भारी बारिश

राजस्थान में नया मौसमी तंत्र सक्रिय है. उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर और अजमेर समेत कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है. पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. अब तक 43 लोगों की मौत और 1.71 लाख हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. अगले दो दिन यहां भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार में मानसून की वापसी से लगातार बारिश होगी. मुंबई और गुजरात में भी मध्यम से तेज बारिश जारी रहने का अनुमान है. पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में 6 से 9 सितंबर के बीच भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ का खतरा बना रहेगा.

हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर का हाल

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों की भारी बारिश के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. हालांकि, मंडी और कांगड़ा जिलों में तबाही के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. उत्तराखंड में देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की आशंका बनी हुई है. जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं और अगले कुछ दिनों तक सामान्य जनजीवन प्रभावित रह सकता है