menu-icon
India Daily

सेना के अपमान के आरोप पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दी सफाई, जानें क्या कहा?

उन्होंने कहा कि मेरे इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा  रहा है. जो लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
jagdish deora

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना पर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है. जगदीश देवड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस गलत तरीके से मेरे बयान को पेश कर रही है. मेरे बयान को चैनलों पर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मैंने जबलपुर के एक कार्यक्रम में कहा था कि देश की सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया, उसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है. देश की जनता भारतीय सेना से चरणों में नतमस्तक है. हम सेना को प्रणाम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. सेना के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है. मैंने ये शब्द कहे हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा  रहा है. जो लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इससे पहले जगदीश देवड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस पर विवाद हो गया है.

वायरल वीडियो में जगदीश कह रहे हैं, 'यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे. पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक...उनके चरणों में नतमस्तक हैं. उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने जो जवाब दिया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. एक बार जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत करिए.' उनके इस बयान पूरा विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जगदीश देवड़ा ने सेना का अपमान किया है.