Indian Trader With Turkey Azerbaijan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब भी जारी है. हालांकि इन दो देशों की लड़ाई में कुछ अन्य देशों ने भी अपना बड़ा नुकसान कर लिया है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी CAIT ने तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापार पूरी तरह से खत्म करने की घोषणा की है.
CAIT के महासचिव और भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक व्यापार नेताओं के एक सम्मेलन के दौरान सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया. खंडेलवाल ने कहा कि आज व्यापार नेताओं के सम्मेलन में तुर्की और अजरबैजान के साथ सभी व्यापार को समाप्त करने का सामूहिक निर्णय लिया गया है, जिसका कारण स्पष्ट है.
खंडेलवाल ने बताया कि तुर्की और अजरबैजान ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था, जिसकी वजह से तत्काल प्रभाव से तुर्की और अजरबैजान के साथ कोई भी आयात और निर्यात नहीं किए जाने का फैसला लिया गया है. CAIT ने भारतीय फिल्म और विज्ञापन उद्योगों से इन देशों में शूटिंग से परहेज करने का भी आग्रह किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कोई कंपनी ऐसा करना जारी रखती है तो उसका बहिष्कार किया जाएगा. CAIT द्वारा पहले भारतीय नागरिकों ने तुर्की और अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार करने का आह्वान किया था.
चीनी उत्पादों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाने वाला यह संगठन ट्रैवल एजेंसियों और अन्य हितधारकों के साथ समन्वय करके इन दोनों देशों के खिलाफ इसी तरह के प्रयासों को तेज करने की योजना बना रहा है. यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में उठाया गया है. पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. सामने आई जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना द्वारा किए गए हमले में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया.