Captain Sumeet Sabharwal Final Rites: मुंबई के पॉवई इलाके में रहने वाले पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता पुष्करराज सभरवाल ने अपने बेटे को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए कांपती आवाज और छलछल करती आंखों के साथ खड़े होकर नमन किया. 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के भयावह हादसे में सुमीत समेत 241 लोगों की जान चली गई थी. पिता का दर्द मुखर हो उठा जब वे घर के बाहर खड़े होकर अपने 'वफादार बेटे' को याद कर आंसू रोक नहीं पाए.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, 56 वर्षीय सुमीत हाल ही में परिवार और करीबी मित्रों से कह चुके थे कि वे उड़ान भरना छोड़कर अपने वृद्ध पिता की देखभाल करना चाहते हैं. 'सुमीत ने तीन दिन पहले उनसे बात में कहा था कि अब वह उड़ान नहीं भरेंगे और घर आकर उनकी देखभाल करेंगे,' बताया परिवार के एक करीबी दोस्त लांडे ने. पुष्करराज सभरवाल इस पर एक शब्द तक बोल न सके, उनकी आंखें भर आई थीं.
कैप्टन सभरवाल मुंबई के पॉवई में अपने पिता के साथ रहते थे. एक अनुभवी पायलट के रूप में उन्हें अपने सौम्य स्वभाव और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता था. पिता पुष्करराज, जो स्वयं DGCA में सेवानिवृत्त अधिकारी रह चुके हैं, ने अपने बेटे के करियर को गर्व से देखा.
#WATCH | #AirIndiaPlaneCrash | Maharashtra: Father of Captain Sumeet Sabharwal, Pushkaraj pays emotional tribute to his son outside their residence in Powai, Mumbai.
— ANI (@ANI) June 17, 2025
Captain Sabharwal was flying the ill-fated London-bound Air India flight that crashed soon after take off in… pic.twitter.com/NStRiMM6BY
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ऑपरेटेड फ्लाइट AI-171 लंदन के लिए रवाना हुई थी, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही यह BJ मेडिकल कॉलेज होस्टल इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टक्कर के बाद लगी भीषण आग में 241 यात्रियों की मौत हो गई, और फिलहाल एक ही व्यक्ति के बचने की सूचना मिली है. दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, लेकिन इसकी भयावहता ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
इस दुखद हादसे ने नागरिक उड्डयन की दुनिया के साथ-साथ आमजन को भी गहरा सदमा दिया है. सोशल मीडिया पर पायलट सुमीत सभरवाल की भूमिका और उनके मानवीय गुणों की चर्चा हो रही है. उनके पिता द्वारा दिया गया यह भावुक श्रद्धांजलि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहाँ लोग उनके संघर्ष और शहादत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.