menu-icon
India Daily

Captain Sumeet Sabharwal Final Rites: क्रैश में शहीद पायलट सुमीत सभरवाल के पिता ने कांपते हाथ जोड़कर दी अंतिम श्रद्धांजलि- VIDEO

Captain Sumeet Sabharwal Final Rites: अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया के विमान हादसे में शहीद हुए पायलट सुमीत सभरवाल के पिता ने अपने बेटे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस दुर्घटना में उनकी जान चली गई थी. पिता ने बेटे को अंतिम विदाई दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Captain Sumeet Sabharwal father broke down
Courtesy: social media

Captain Sumeet Sabharwal Final Rites: मुंबई के पॉवई इलाके में रहने वाले पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता पुष्करराज सभरवाल ने अपने बेटे को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए कांपती आवाज और छलछल करती आंखों के साथ खड़े होकर नमन किया. 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के भयावह हादसे में सुमीत समेत 241 लोगों की जान चली गई थी. पिता का दर्द मुखर हो उठा जब वे घर के बाहर खड़े होकर अपने 'वफादार बेटे' को याद कर आंसू रोक नहीं पाए.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, 56 वर्षीय सुमीत हाल ही में परिवार और करीबी मित्रों से कह चुके थे कि वे उड़ान भरना छोड़कर अपने वृद्ध पिता की देखभाल करना चाहते हैं. 'सुमीत ने तीन दिन पहले उनसे बात में कहा था कि अब वह उड़ान नहीं भरेंगे और घर आकर उनकी देखभाल करेंगे,' बताया परिवार के एक करीबी दोस्त लांडे ने. पुष्करराज सभरवाल इस पर एक शब्द तक बोल न सके, उनकी आंखें भर आई थीं.

शांत स्वभाव और सुरक्षा में सबल

कैप्टन सभरवाल मुंबई के पॉवई में अपने पिता के साथ रहते थे. एक अनुभवी पायलट के रूप में उन्हें अपने सौम्य स्वभाव और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता था. पिता पुष्करराज, जो स्वयं DGCA में सेवानिवृत्त अधिकारी रह चुके हैं, ने अपने बेटे के करियर को गर्व से देखा.

भयानक विमान दुर्घटना का मंजर

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ऑपरेटेड फ्लाइट AI-171 लंदन के लिए रवाना हुई थी, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही यह BJ मेडिकल कॉलेज होस्टल इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टक्कर के बाद लगी भीषण आग में 241 यात्रियों की मौत हो गई, और फिलहाल एक ही व्यक्ति के बचने की सूचना मिली है. दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, लेकिन इसकी भयावहता ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

देश में शोक की लहर

इस दुखद हादसे ने नागरिक उड्डयन की दुनिया के साथ-साथ आमजन को भी गहरा सदमा दिया है. सोशल मीडिया पर पायलट सुमीत सभरवाल की भूमिका और उनके मानवीय गुणों की चर्चा हो रही है. उनके पिता द्वारा दिया गया यह भावुक श्रद्धांजलि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहाँ लोग उनके संघर्ष और शहादत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.