menu-icon
India Daily

Himachal Accident: हिमाचल में भीषण हादसा, पिकअप ट्रक के खाई में गिरने से 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 15 बच्चों समेत 25 अस्पताल में भर्ती

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ है. धर्मशाला मार्ग पर जदरांगल के पास एक पिकअप ट्रक खाई में जा गिरी. इस हादसे में चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए.

garima
Edited By: Garima Singh
Himachal Accident: हिमाचल में भीषण हादसा, पिकअप ट्रक के खाई में गिरने से 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 15 बच्चों समेत 25 अस्पताल में भर्ती
Courtesy: x

Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ है. धर्मशाला मार्ग पर जदरांगल के पास एक पिकअप ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस भीषण दुर्घटना में चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, ये श्रद्धालु माता चामुंडा देवी के दर्शन कर पंजाब के मोगा वापस लौट रहे थे. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

मृतकों की पहचान पंजाब के मोगा जिले के भागीके गांव निवासी किरण (35), सुखजिंदर सिंह (35), जगसीर सिंह (38) और परमजीत कौर (35) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को तत्काल टांडा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन अन्य घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बाकी घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

राजस्थान में भीषण हादसा

इसके अलावा, राजस्थान के दौसा जिले में 13 अगस्त को एक और दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक पिकअप वैन मनोहरपुर हाईवे की सर्विस लेन पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में सात बच्चों सहित उत्तर प्रदेश के 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दौसा के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, यह वाहन खाटू श्याम और सालासर बालाजी मंदिरों के दर्शन कर उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अपने गांव लौट रहा था. हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ.

मृतकों की पहचान

मिष्ठी (1), बाबू (3), पूर्वी (6), लक्ष्य (6), वैष्णवी (7), महक (7), सलोनी (9), शीला (20), प्रियंका (25), सीमा (25) और सोनम (32) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पिकअप में 20 लोग सवार थे. घायलों में से आठ की हालत नाजुक बनी हुई है.सड़क सुरक्षा पर उठते सवालइन हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं. प्रशासन ने लोगों से सड़क नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है.