Mandi Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सरकाघाट के पास पत्रीघाट इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां पर लगातार हो रही बारिश के चलते एक बस अनियंत्रित हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए और तीन के मलबे में दबे होने की आशंका है. यह हादसा उस समय हुआ जब एरिया में बहुत ज्यादा बारिश हो रही थी जिससे सड़क पर काफी फिसलन थी.
रिपोर्ट के अनुसार, बस में करीब 35 यात्री सवार थे. कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पहाड़ी से नीचे गिर गई और रुकने से पहले कई बार पलटी.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले के पत्रीघाट में बस के खाई में गिरने से 17 लोग घायल हो गए। बचाव और राहत कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बस जाहू से मंडी जा रही थी।
(वीडियो: जिला प्रशासन मंडी, हिमाचल प्रदेश) pic.twitter.com/n4lsSdegGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
स्थानीय निवासियों ने हादसा देखकर सरकाघाट की पुलिस टीमों को सूचना दी. साथ ही आस-पास के गांवों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया. खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में काम करते हुए, बचाव दल ने दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रस्सियों और दूसरी चीजों का इस्तेमाल किया.
25 घायल यात्रियों को मलबे से सफलतापूर्वक निकाला गया. दुर्घटना स्थल से लगभग 20 किलोमीटर दूर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सभी घायल यात्रियों को ले जाया गया. बाकी फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.
स्थानीय पुलिस ने एक रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही हादसे के कारण जानने की कोशिश कर रही है. इस बीच, जिला अधिकारी प्रभावित यात्रियों के लिए अस्थायी आश्रय और सहायता की व्यवस्था कर रहे हैं.