menu-icon
India Daily

मंडी जिले में बड़ा सड़क हादसा, 200 मीटर खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस; 25 लोग घायल

Mandi Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सरकाघाट के पास पत्रीघाट इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां पर लगातार हो रही बारिश के चलते एक बस अनियंत्रित हो गई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
mandi bus accident

Mandi Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सरकाघाट के पास पत्रीघाट इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां पर लगातार हो रही बारिश के चलते एक बस अनियंत्रित हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए और तीन के मलबे में दबे होने की आशंका है. यह हादसा उस समय हुआ जब एरिया में बहुत ज्यादा बारिश हो रही थी जिससे सड़क पर काफी फिसलन थी. 

रिपोर्ट के अनुसार, बस में करीब 35 यात्री सवार थे. कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पहाड़ी से नीचे गिर गई और रुकने से पहले कई बार पलटी.

स्थानीय निवासियों ने दी पुलिस टीमों की सूचना:

स्थानीय निवासियों ने हादसा देखकर सरकाघाट की पुलिस टीमों को सूचना दी. साथ ही आस-पास के गांवों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया. खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में काम करते हुए, बचाव दल ने दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रस्सियों और दूसरी चीजों का इस्तेमाल किया. 

25 घायल यात्रियों को मलबे से सफलतापूर्वक निकाला गया. दुर्घटना स्थल से लगभग 20 किलोमीटर दूर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सभी घायल यात्रियों को ले जाया गया. बाकी फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास जारी है. 

पुलिस दर्ज की रिपोर्ट: 

स्थानीय पुलिस ने एक रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही हादसे के कारण जानने की कोशिश कर रही है. इस बीच, जिला अधिकारी प्रभावित यात्रियों के लिए अस्थायी आश्रय और सहायता की व्यवस्था कर रहे हैं.