menu-icon
India Daily

कोहरे के साथ अब बारिश और बर्फबारी भी बढ़ाएगी लोगों की मुसीबत, इन छह राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी

यूपी, दिल्ली समेत छह राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ठंड और बढ़ेगी.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Weather India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और बिहार समेत कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है.

IMD के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई हिस्सों में 21 दिसंबर की सुबह तक घना कोहरा छाया रह सकता है. पंजाब और हरियाणा में 25 से 27 दिसंबर के बीच कोहरे का प्रभाव अधिक रहेगा. यूपी और बिहार में शीतलहर का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है.

मौसम विभाग ने क्या बताया?

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बन सकती है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. कश्मीर घाटी में आज कहीं कहीं भारी बर्फबारी हो सकती है. इससे पहाड़ी इलाकों में फिसलन बढ़ने और रास्ते बंद होने की समस्या सामने आ सकती है.

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में रविवार को आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है. कुछ इलाकों में शीतलहर और घने से अति घना कोहरा रह सकता है. राजधानी में अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन मध्यम से घना कोहरा रहेगा. इसके बाद 23 से 26 दिसंबर के बीच मौसम साफ रह सकता है.

आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पश्चिमी यूपी में 26 और 27 दिसंबर को घना कोहरा रहने की संभावना है. पूर्वी यूपी में 22, 26 और 27 दिसंबर को कोहरे का असर दिख सकता है. 21 दिसंबर को कई जिलों में भीषण ठंड के आसार जताए गए हैं. उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, रुड़की और ऋषिकेश समेत मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी है.