menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक शुरू, CM की रेस में प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा का नाम आगे

मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है. जिसमें मध्य प्रदेश के अगले नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा शुरू हो गया है.

Avinash Kumar Singh
Edited By: Avinash Kumar Singh
प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक शुरू
  • CM की रेस में प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा का नाम आगे

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है. जिसमें मध्य प्रदेश के अगले नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा शुरू हो गया है. दिल्ली से भोपाल भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा के बाद सीएम के नाम का ऐलान करेंगे. पर्यवेक्षक इस बैठक में विधायकों की पंसद पूछने के साथ-साथ और आलाकमान की पंसद का नाम का प्रस्ताव भी रखेंगे. उसके बाद सर्वसम्मति से सीएम पद के नाम का ऐलान होगा. मध्य प्रदेश के अगले CM के रेस में  प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा का नाम बढ़त बनाये हुए है. ऐसे में कुछ देर में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है कि मध्य प्रदेश का अगला CM कौन होगा. 

प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा की दावेदारी मजबूत 

विधानसभा चुनाव में नरसिंहपुर विधानसभा से विधायक चुने जाने के बाद प्रह्लाद पटेल ने सांसद और केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में वो सीएम पद के लिए आलाकमान की पंसद बताए जा रहे है. वहीं वीडी शर्मा भी नाम सीएम की रेस में सामने आ रहा है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने में वीडी शर्मा का अहम रोल माना जाता है. वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. ऐसे में उनका नाम भी सीएम पद के दावेदारों में शामिल है. तमाम सियासी घटनाक्रम के बीच अटकलें तेज हो चली है कि मध्य प्रदेश का अगला CM कौन होगा.

CM फेस के तौर पर कोई नया चेहरा आ सकता है सामने 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी को 163 सीटें मिली है. ऐसे में सीएम फेस तय करने को लेकर लगातार सस्पेंस बरकरार है. तमाम सियासी चर्चाओं के बीच सूत्रों से यह जानकारी सामने आयी है कि बीजेपी CM फेस पर किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है. बीजेपी आलाकमान ने तमाम दावेदारों के नाम पर मंथन के बाद कोई एक नाम तय कर लिया है. ऐसे में जल्द ही बीजेपी विधायक दल की बैठक में CM के नाम की औपचारिक घोषणा होगी.