menu-icon
India Daily

माता वैष्णो देवी मार्ग पर बारिश के बाद जबरदस्त भूस्खलन, जानें अब तक क्या पता चला

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तुरंत अपने कर्मचारियों और मशीनों को भूस्खलन से बिखरे मलबे को हटाने के लिए तैनात कर दिया है. मलबा 30 फीट से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Landslide due to heavy rain on Mata Vaishno Devi route, battery car service stopped; no casualties

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर सोमवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के चलते बैटरी कार सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

कोई हताहत नहीं, तीर्थयात्रा जारी

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश से शुरू हुए इस भूस्खलन में कोई घायल नहीं हुआ. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यात्रा को पुराने मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है, जिससे तीर्थयात्रा बिना किसी रुकावट के जारी है. अधिकारियों ने कहा, "भूस्खलन हिमकोटी मार्ग पर सत्या व्यू पॉइंट के पास हुआ, जब वहां तीर्थयात्रियों की आवाजाही नहीं थी."

तत्काल सफाई कार्य शुरू

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तुरंत अपने कर्मचारियों और मशीनों को भूस्खलन से बिखरे मलबे को हटाने के लिए तैनात कर दिया है. मलबा 30 फीट से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. बोर्ड ने तेजी से कार्रवाई शुरू की ताकि मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके.

पुराने मार्ग से सुचारू यात्रा

नए मार्ग पर भूस्खलन के बाद, तीर्थयात्रियों को पुराने मार्ग से मंदिर तक पहुंचाया जा रहा है. यह मार्ग पूरी तरह सुरक्षित है और यात्रा में कोई व्यवधान नहीं आया है. श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.

भारी बारिश का प्रभाव

जम्मू-कश्मीर में हाल की भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में चुनौतियां पैदा की हैं. माता वैष्णो देवी मार्ग पर यह भूस्खलन भी मौसम की मार का नतीजा है. हालांकि, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और वैकल्पिक व्यवस्थाओं ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रखा है.