By-Election Result: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले गुजरात के रहे. गुजरात की विसावदर सीट से भाजपा प्रत्याशी कीर्ति पटेल को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने हरा दिया. इटालिया 17,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं. हालांकि गुजरात की कडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र चावड़ा ने जीत दर्ज की.
लुधियाना पश्चिम सीट पर आप की बड़ी जीत
वहीं केरल की नीलांबुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यदन शौकत ने CPIM प्रत्याशी एम स्वराज को हरा कर जीत दर्ज की है. पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आसु को हरा दिया. वहीं पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट से TMC प्रत्याशी अलिफा अहमद जीत गई हैं. उन्होंने भाजपा के आशीष घोष को हराया है.
जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
उपचुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई. गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत-बधाई और बहुत-बहुत शुक्रिया. दोनों जगह पिछले चुनाव के मुक़ाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है. ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत ख़ुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज़्यादा वोट दिए हैं. गुजरात की जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है. दोनों जगह कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं. इन दोनों का एक ही मकसद था -“आप” को हराना. लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया.' गौरतलब है कि देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी.