menu-icon
India Daily

नम आंखों से दी गई लांस नायक दिनेश कुमार को अंतिम विदाई, 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद सीमा पार से हुई फायरिंग में हुए थे शहीद

हरियाणा के पलवल के मोहम्मदपुर गांव में 7 मई 2025 को शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Lance Naik Dinesh Kumar
Courtesy: X

Last rites of Lance Naik Dinesh Kumar: हरियाणा के पलवल के मोहम्मदपुर गांव में 7 मई 2025 को शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया. 32 साल के दिनेश कुमार ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान अपनी शहादत दी. 

लांस नायक दिनेश कुमार 5वीं बटालियन के हिस्सा थे, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. इस ऑपरेशन के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने सीमा पार से भारी गोलाबारी शुरू की. इसी दौरान, नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे दिनेश और उनके चार साथी सैनिक मोर्टार हमले का शिकार हो गए. दिनेश ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए. 

मोहम्मदपुर का वीर सपूत

2014 में भारतीय सेना में भर्ती होने वाले दिनेश हाल ही में लांस नायक के पद पर प्रमोट हुए थे. मोहम्मदपुर गांव के इस सपूत ने अपने कर्तव्य और देशभक्ति से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया. उनकी शहादत की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम संस्कार के दौरान हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जिसमें स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी भी शामिल थे.