menu-icon
India Daily

Samir Modi Arrested: ललित मोदी का भाई गिरफ्तार, भाग रहा था विदेश, रेप का आरोप

भगोड़े ललित मोदी के भाई और कारोबारी समीर मोदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने समीर को रेप के एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Samir Modi Arrested
Courtesy: Social Media

Samir Modi Arrested: भगोड़े ललित मोदी के भाई और कारोबारी समीर मोदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने समीर को रेप के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया. समीर विदेश भागने की तैयारी कर रहा था. वह एयरपोर्ट तक पहुंच गया था, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

उन पर एक पुराने रेप केस में कार्रवाई की गई है. सूत्रों का कहना है कि यह मामला दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने से जुड़ा है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस केस में शिकायतकर्ता महिला ने मामले को सेटल करने के लिए 50 करोड़ रुपए की मांग की थी. फिलहाल पुलिस की ओर से कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है और जांच अभी जारी है.

रेप का एक मामला दर्ज

सूत्रों के मुताबिक, समीर मोदी के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में रेप का एक मामला दर्ज है. इस मामले की लंबे समय से जांच चल रही है. एक महिला ने समीर पर रेप करने का आरोप लगाया था. महिला ने इस मामले को सेटल करने के लिए 50 करोड़ रुपये की डिमांड भी की थी.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है. वह देश छोड़कर विदेश जा रहे थे. सूत्रों के कहना है कि पुलिस को शक था कि कहीं वो भी अपने भाई की तरह विदेश में जाकर न छिप जाएं. इससे इस मामले की जांच पूरी नहीं हो पाएगी.