menu-icon
India Daily

टिशू पेपर पर बम की धमकी, आसमान में थी IndiGo फ्लाइट; पायलट ने ऐसे बचाई कुवैत से दिल्ली आ रहे 180 लोगों की जान

टिशू पेपर पर बम की धमकी मिलने के बाद कुवैत-दिल्ली इंडिगो की उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
टिशू पेपर पर बम की धमकी, आसमान में थी IndiGo फ्लाइट; पायलट ने ऐसे बचाई कुवैत से दिल्ली आ रहे 180 लोगों की जान
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: आज शुक्रवार सुबह कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पायलट को विमान में एक टिशू पेपर पर अपहरण और बम की धमकी लिखी हुई मिली थी. खबर मिलते ही उनके होश उड़ गए.

हालांकि विमान सुबह करीब 6.40 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चालक दल के सदस्यों सहित 180 लोगों के साथ सुरक्षित उतर गया. हाथ से लिखे नोट में दावा किया गया था कि विमान के अंदर बम था.

सूचना मिलने के बाद हड़कंप

सूचना मिलते ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और एहतियात के तौर पर उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उनके सामान की जांच की जा रही है. पुलिस, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के दल ने विमान की गहन तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

पहले भी मिली धमकी

ऐसा नहीं है कि यह पहली धमकी है. इससे पहले भी बम की धमकी मिल चुकी है. दो सप्ताह पहले भी, दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बोर्डिंग के दौरान सुरक्षा संबंधी गंभीर खतरे की सूचना मिलने के बाद लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया था. विमान लखनऊ हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने गहन निरीक्षण किया.

दो उड़ानें रद्द

पिछले महीने, बम की धमकियों के बाद एयरलाइन ने एक ही दिन में दो उड़ानें रद्द कर दीं. मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को 4 दिसंबर को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि एक यात्री ने दावा किया था कि उसके पास बम है.

कुछ घंटों बाद, शारजाह-हैदराबाद रूट पर चलने वाली इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि एयरलाइन को एक ईमेल मिला था जिसमें विमान को निर्धारित गंतव्य पर उतरने की अनुमति न दिए जाने पर उसे उड़ाने की धमकी दी गई थी. इससे पहले कई स्कूलों को भी बम की धमकी मिली है.