Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तबियत के कारण वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया था, ताकि वह अपनी पत्नी की देखभाल कर सके. लेकिन पति के रिटायरमेंट के खुशी के मौके पर एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब उनकी पत्नी की मौत हो गई. फिलहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोटा में एक सरकारी कर्मचारी ने अपनी पत्नी की सेहत को देखते हुए वॉलंटरी रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था. यह निर्णय उसने पत्नी की देखभाल करने के लिए लिया था, क्योंकि वह गंभीर रूप से बीमार थीं. बुधवार (25 दिसंबर) को जब पति ने अपने रिटायरमेंट का जश्न मनाया, उसी दौरान अचानक पत्नी की तबियत बिगड़ गई और कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई. यह घटना परिवार के लिए एक बड़ा आघात साबित हुई, क्योंकि जिस दिन पति ने अपने रिटायरमेंट के बाद की खुशियों का जश्न मनाया, उसी दिन उसकी जीवनसंगिनी को खो दिया.
किस्मत का खेल भी बहुत अजीब होता है..
— Versha Singh (@Vershasingh26) December 25, 2024
राजस्थान के कोटा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तबियत को देखते हुए वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया था, पति की रिटायरमेंट का जश्न चल रहा था और उसी समय वहां बैठी पत्नी की मौत हो गई।
निशब्द।#RajasthanNews pic.twitter.com/QlK5Sd336b
पति ने क्यों लिया था वॉलंटरी रिटायरमेंट?
बता दें कि, देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस के मैनेजर थे. उन्होंने रिटायरमेंट से 3 साल पहले ही 24 दिसंबर (मंगलवार) को वीआरएस ले लिया. मंगलवार को जब ऑफिस में उनका आखिरी दिन था. इसलिए सहयोगियों ने पार्टी का इंतजाम किया था. सुबह पति देवेंद्र के साथ उनकी पत्नी दीपिका उर्फ टीना भी डकनिया स्थित ऑफिस पहुंची थी. अक्सर बीमार रहने वाली टीना काफी खुश थी. उसे उम्मीद बंधी थी कि अब ऑफिस छोड़कर देवेंद्र उनके साथ समय बिताएंगे. मगर, अफसोस, इसके कुछ ही पल बाद टीना बैठे-बैठे कुर्सी से गिर गई. उसे फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिवार में शोक का माहौल
इस अप्रत्याशित घटना से परिवार में गहरा शोक का माहौल है. स्थानीय लोग और रिश्तेदार इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ हैं और इस दुखद घटना की निंदा कर रहे हैं. जहां काॅलोनी वाले शाम 5 बजे के बाद मालाएं लेकर संदल दंपती के आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कुछ देर में सूचना मिली कि विदाई समारोह में टीना भाभीजी की तबीयत बिगड़ गई. उनके निधन की खबर ने सबकाे परेशान कर दिया.