menu-icon
India Daily
share--v1

कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के साथ खड़गे और राहुल ने की अहम बैठक, 2024 लोकसभा रण फतह का मास्टर प्लान तैयार !

Karnataka Congress Meeting: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ मैराथन बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया.

auth-image
Avinash Kumar Singh
कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के साथ खड़गे और राहुल ने की अहम बैठक, 2024 लोकसभा रण फतह का मास्टर प्लान तैयार !

नई दिल्ली: कर्नाटक रण फतह करने के बाद कांग्रेस पार्टी की नजर अब राज्य में लोकसभा चुनाव पर है. कांग्रेस पार्टी के चुनावी रणनितीकार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति बनाना शुरु कर दिये है. इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ मैराथन बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया.

इस बैठक में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत राज्य के तमाम नेता मौजूद रहे. इस बैठक में मौजूद कांग्रेस के नेताओं और राज्य सरकार के मंत्रियों से राहुल गांधी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के आरोप से बचें क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ ही जीत कर सत्ता में वापस आए हैं.भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जनता से किए गए वादों को हर हाल में पूरा करना है.

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश नेताओं को साफ तौर पर संदेश दे दिया कि 2024 की जीत के लिए सबकी जिम्मेदारी तय होगी जिसे जिस क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है उस क्षेत्र में पार्टी की चुनावी नतीजों के  लिए जिम्मेदार होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेताओं से कहा कि कर्नाटक की कामयाबी 2024 में भी दोहरानी है.

यह भी पढ़े: CM चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS किस गठबंधन के साथ, NDA या INDIA, जानिए क्या है उनका पॉलिटिकल फ्यूचर प्लान ?

इस बैठक के बाद खड़गे ने ट्वीट किया कि "हम लोग साथ मिलकर 6.5 करोड़ कन्नड़वासियों के लिए प्रगति और कल्याण का एक नया अध्याय लिख रहे हैं.  हम अपनी 5 गंभीर गारंटियों को पूरा करने की दिशा में अथक प्रयास कर रहे हैं, जिनमें से सभी कार्यान्वयन के उन्नत चरण में हैं"

कर्नाटक में सत्ता और संगठन के बीच पनप रहे असंतोष के बीच पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ हुई इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. पार्टी के 30 से ज्यादा विधायकों ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और पार्टी नेतृत्व को चिट्ठी लिखकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों के कार्यान्वयन न होने और कुछ मंत्रियों के कामकाज पर चिंता व्यक्त की है. जिसे लेकर इस बैठक में भी बात की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़े: मणिपुर के मुद्दे पर सदन में बरपा हंगामा, सांसदों के व्यवहार से दुखी हुए ओम बिरला, ले लिया बड़ा एक्शन !