menu-icon
India Daily

कोच ने 13 साल की मासूम को दिखाई गंदी फिल्म फिर 5 साल तक 64 दोस्तों के साथ किया दुष्कर्म, रूह कंपा देगी कहानी

Kerala: केरल में एक नाबालिग एथलीट के साथ उसके कोच समेत 60 से ज्यादा लोगों ने दुष्कर्म किया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Minor Girl molested by her coach along with 64 for five year 5 arrested
Courtesy: Social Media

Kerala: भारत के दक्षिण राज्य केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आाय है. यहां के पतनमतिट्टा में एक 13 साल की मासूम नाबालिक को 60 से ज्यादा लोगों ने मिलकर 5 साल तक उसका यौन शोषण किया. अब लड़की 18 साल की हो गई है. नाबालिग पेशे से एक एथलीट है. जब उसने अपने ऊपर हुए इस घिनौने अत्याचार की दास्तां सुनाई तो प्रशासन भी सन्न रह गया. पूरी कहानी पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे. लड़की नाबालिग थी जिसके चलते मुकदमा पथानिथिट्टा बाल क्लयाण की समिति की शिकायत के बाद दर्ज किया गया. 

पुलिस ने इस मामले में 60 से अधिक लोगों करीब 64 के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इन लोगों ने कथित तौर पर एक एथलीट के साथ 5 साल दुष्कर्म किया. शर्म की बात यह है कि इन सबमें उसके कोच भी शामिल हैं. कोच के साथ उनके साथी खिलाड़ी भी दुष्कर्म के आरोप में शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में कुल 4 FIR दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है. 

जबरन दिखाई गंदी फिल्म

पीड़िता के अनुसार जब वह 13 साल की थी तो उसके पड़ोसी ने उसे जबरन अश्लील फील्मे दिखाने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी ने एक सूनसान वाले इलाके में पहली बार नाबालिग का दुष्कर्म किया और उसके बाद ये सिलसिला 5 सालों तक चलता रहा और करी 64 लोगों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. 

यह मामला तब प्रकाश में आया जब एथलीट ने  पठानमथिट्टा में बाल कल्याण समिति को अपराध के बारे में सूचित किया, जिसके बाद समिति ने पुलिस को सूचित किया. आरोप की जांच के लिए पठानमथिट्टा जिला पुलिस प्रमुख वीजी विनोदकुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया है.

शुरुआती जांच में  कम से कम 62 पुरुषों की पहचान संभावित अपराधियों के रूप में की गई है और 40 पुरुषों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है. 

5 आरोपी गिरफ्तार

इस मालमे में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम सुबिन, एस संदीप, वीके विनीथ, के आनंदू और सिरनी है.  बाल क्लायण समित और पुलिस की टीम साथ मिलकर पीड़िता की सुरक्षा और सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं. फिलहाल पीड़िता को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है. इस केस में दूसरे पुलिस थानों के अधिकारियों की भी मदद ली जाएगी क्योंकि आरोपियों की संख्या ज्यादा है. 

साउथ फर्स्ट से बात करते हुए चाइल वेलफेयर कमेटी की मेंबल एडवोकेट श्यामला देवी ने कहा कि वो इस केस में और भी लोगों को शामिल करेंगी. उन्होंने कहा, अभी हम जानकारियां एकत्र कर रहे हैं. लड़की को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है."