Delhi Assembly election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही पार्टियों ने एक-दूसरे पर छींटाकसी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच शनिवार को पोस्टर युद्ध छिड़ गया है
इस पोस्टर वॉर में पहला पोस्टर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने भाजपा के कालकाजी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को फिल्म बाहुबली 1 के खलनायक के रूप में दर्शाया है.
गालीबाज़ पार्टी का गालीबाज़ CM चेहरा‼️#DelhiKaCMKaun pic.twitter.com/SbzXpTVHwp
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
आप ने शुरू किया पोस्टर वॉर
दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, 'गालीबाज पार्टी का गालीबाज सीएम चेहरा.' इसी के साथ पोस्टर में बाहुबली फिल्म के खलनायक की भूमिका निभाने वाले कैरेक्टर में रमेश बिधूड़ी के चेहरे का इस्तेमाल किया गया.
भाजपा ने दिया जवाब
आप के ट्विटर हैंडल से इस आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने के फौरन बाद भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक और पोस्टर जारी कर दिया। जवाब में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया और उन्हें “शीशमहल वाले आप-दा-ए-आज़म” करार दिया. इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि, 'दिल्ली की जनता ने ठाना है, शीशमहल वाले आप-दा-ए-आजम को भगाना है.' दिल्ली के लोगों ने इस ‘आप’ को खत्म करने के लिए आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का फैसला किया है.
दिल्ली की जनता ने ठाना है,
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 11, 2025
शीशमहल वाले AAP-दा-ए-आजम को भगाना है pic.twitter.com/V9Mdkm7E9T
केजरीवाल के बंगले पर बीजेपी का निशाना
आपको बता दें 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले ने तब सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, जब अरविंद केजरीवाल ने बंगले पर रेनोवेशन का काम कराया था, जिसे भाजपा ने विलासितापूर्ण जीवन करार दिया था.
पहले भी आप ने जारी किया था पोस्टर
आप ने हाल ही में अमित शाह, जेपी नड्डा और रमेश बिधूड़ी जैसे भाजपा नेताओं पर निशाना साधा था उनकी विवादास्पद टिप्पणियों की ओर ध्यान आकर्षित किया. पोस्टर, जिसका शीर्षक था, 'बीजेपी के गालिबाज दानवों से दिल्ली रहे सतर्क', इस पोस्टर में अमित शाह, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी और अन्य सहित बीजेपी नेताओं को दिखाया गया था.
कब है दिल्ली विधानसभा चुनाव
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी. नामांकन 17 जनवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे, 18 जनवरी को जांच होगी और 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.