menu-icon
India Daily

Kerala Nipah Virus: CM पिनराई विजयन बोले- अभी नहीं टला निपाह का खतरा...सावधान रहे स्वास्थ्य तंत्र

Nipah Virus: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि फिलहाल निपाह प्रकोप की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. स्वास्थ्य तंत्र अलर्ट है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Kerala Nipah Virus: CM पिनराई विजयन बोले- अभी नहीं टला निपाह का खतरा...सावधान रहे स्वास्थ्य तंत्र

Kerala Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस (Nipah Virus) की दहशत के बीच राहत की बात ये है कि पिछले 3 से 4 दिनों में राज्य में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 16 सितंबर के बाद से निपाह का कोई नया केस रिपोर्ट नहीं किया गया है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा है कि कोझिकोड (Kozhikode) जिले में निपाह का प्रकोप नियंत्रण में है, लेकिन संक्रामक बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है.

दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं

सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि फिलहाल निपाह प्रकोप की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ''ये नहीं कहा जा सकता कि निपाह का खतरा पूरी तरह टल गया है.'' विजयन ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य तंत्र घातक वायरस के प्रसार को प्रभावी ढंग से रोक सकता है. स्वास्थ्य तंत्र सावधानी से काम कर रहा है. वायरस का जल्दी पता चलने से खतरनाक स्थिति टल गई.

 

6 लोग हैं संक्रमित

बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों को लेकर सीएम विजयन ने कहा कि वर्तमान में 994 लोग निगरानी में हैं. उन्होंने बताया कि 304 लोगों के नमूने एकत्र किए गए और इनमें से 267 लोगों के परीक्षण परिणाम मिल गए हैं. 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 9 लोग निगरानी में हैं.

नहीं सामने आया नया केस

इससे पहले केरल की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज की तरफ से बताया गया था कि निपाह वायरस का कोई ताजा मामला रिपोर्ट नहीं किया गया है. घातक वारयस की चपेट में आए लोगों में से हाई रिस्‍क वाले 61 के सैंपल लिए गए थे, जिसमें नर्सिंग स्‍टाफ भी शामिल है. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वायरस के संपर्क में आए 1,233 लोगों को चिन्हित किया गया, जिसमें से 352 को हाई रिस्‍क की श्रेणी में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: अब महिला आरक्षण बिल पर उदयनिधि स्टालिन का बड़ा बयान, बोले- ‘स्पष्ट नहीं सरकार इसे कब लागू करेगी’