संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा 'मुझे आपत्ति है कि विपक्ष को भारत के विदेश मंत्री पर विश्वास नहीं है, लेकिन किसी और देश पर है. मैं समझ सकता हूँ कि उनकी पार्टी में 'विदेश' का कितना महत्त्व है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उनकी पार्टी की सारी बातें इस सदन पर थोप दी जाएं.
#WATCH | During the discussion on Operation Sindoor in the House, Union Home Minister Amit Shah says, "...I have an objection that they (Opposition) don't have faith in an Indian Foreign Minister but they have faith in some other country. I can understand the importance of… pic.twitter.com/Jd6MPLneg7
— ANI (@ANI) July 28, 2025
दरअसल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 22 अप्रैल से 17 जून के बीच कोई भी फोन वार्ता नहीं हुई थी. इस बयान पर विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया. तभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, "यहां देश के विदेश मंत्री खड़े होकर बयान दे रहे हैं, लेकिन विपक्ष को उन पर भरोसा नहीं है. उन्हें किसी बाहरी देश की बात पर ज़्यादा यकीन है. मैं समझ सकता हूँ कि उनकी पार्टी में 'विदेश' का कितना महत्त्व है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उनकी पार्टी की सारी बातें इस सदन पर थोप दी जाएं. यही वजह है कि वे विपक्ष की बेंचों पर बैठे हैं, और अगले 20 वर्षों तक वहीं बैठे रहेंगे."