menu-icon
India Daily

चांद का दीदार कर महिलाओं ने खोला करवा चौथ का व्रत, 16 श्रृंगार कर विधि-विधान से की पूजा-अर्चना

त्योहार के कारण बाजारों और मॉल्स में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली, जहां महिलाओं में खरीदारी का गजब का उत्साह दिखा, वहीं यह जोश उन सेलिब्रिटी नवविवाहितों में भी है, जिनके लिए यह उनका पहला करवा चौथ है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Karwa Chauth 2025
Courtesy: Grok AI

Karwa Chauth 2025: देश भर में करवा चौथ का पर्व विधि-विधान व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. वही अब जबकि चांद नज़र आ गया है, तो महिलाओं ने अपने पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोला.

देश भर में इस त्यौहार को लेकर सुहागिन महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से पर्व को मनाकर निर्जला व्रत रखा. दिल्ली-एनसीआर में रात के करीब 8:15 बजे आसमान में चांद नजर आया. वही देश के अन्य हिस्सों में अलग-अलग समय में चांद दिखा. सुहागिन महिलाओं को आज बेसब्री से चांद दिखने का इंतज़ार था.

छलनी से चांद और पति का दीदार कर व्रत खोला

महिलाओं ने करवा माता की पूजा करने के बाद छलनी से चांद और पति का दीदार कर व्रत खोला। चांद निकलने के बाद छलनी में दीपक रखकर पहले चांद और अपने पति का एक साथ दीदार किया। इसके बाद अपने पति के हाथों पानी पीकर अपना उपवास खोला। बता दें कि शाम के समय महिलाएं 16 श्रृंगार करके करवा माता की पूजा करती हैं और उनकी कथा का श्रवण करती हैं.

सेलिब्रिटी नवविवाहितों में भी करवा चौथ को लेकर दिखा खासा उत्साह 

त्योहार के कारण बाजारों और मॉल्स में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली, जहां महिलाओं में खरीदारी का गजब का उत्साह दिखा, वहीं यह जोश उन सेलिब्रिटी नवविवाहितों में भी है, जिनके लिए यह उनका पहला करवा चौथ है. आज सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक सुगाहिन महिलाएं निर्जला व्रत रखते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और चौथ माता की पूजा करती हैं और रात को चांद के निकलने पर अर्घ्य देती हैं.

सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

सुहागिन महिलाओं ने आज सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक करवा चौथ का व्रत रखा. करवा माता की पूजा, आरती और कथा के बाद सभी को अपने-अपने शहरों में चांद के निकलने का इंतजार रहा. वही जब वही जब आसमान में चांद नज़र आया तो महिलाओं ने करवा माता की पूजा करने के बाद छलनी से चांद और पति का दीदार कर व्रत खोला।