menu-icon
India Daily

Karnataka CM Threat Mail: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कैबिनेट मंत्रियों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा

Karnataka CM Threat Mail: कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, मेल के जरिए ये धमकी दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Karnataka CM cabinet threat mail

Karnataka CM Threat Mail: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. मामले की जानकारी के बाद बेंगलुरु पुलिस की सिटी क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कर्नाटक सरकार को शनिवार दोपहर 2:48 बजे बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसमें अधिकारियों को निशाना बनाकर बेंगलुरु में संभावित विस्फोट की चेतावनी दी गई है. धमकी वाले मेल की जानकारी के बाद मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई.

डिप्टी CM, गृह मंत्री और बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को निशाना बनाने की धमकी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल में कहा गया है कि धमाके में सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, गृह मंत्री और बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को निशाना बनाया जाएगा. ईमेल के मुताबिक, विस्फोट से रेस्तरां, मंदिर, बस या ट्रेन जैसी व्यस्त जगहें हिल सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल शाहिद खान नाम के शख्स ने भेजा है.

धमकी वाले मेल को भेजने वाले शख्स ने सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान बम रखने की भी चेतावनी दी. इसके अतिरिक्त, धमकी देने वाले शख्स ने धमाकों को रोकने के लिए राज्य सरकार से 20 करोड़ रुपये की फिरौती की भी मांग की है. मेल में कहा गया है कि अगर रकम मिल जाएगी, तो धमाके रोक दिए जाएंगे.