menu-icon
India Daily

'घुसपैठ देश के लिए कैंसर', कंगना रनौत का घुसपैठियों पर वार, SIR पर विपक्ष को घेरा

कंगना रनौत ने अवैध प्रवासन को कैंसर बताते हुए कहा कि देश को घुसपैठियों से मुक्त करना आवश्यक है. उन्होंने ममता बनर्जी के SIR विरोध पर पलटवार किया और कहा कि यह प्रक्रिया नकली वोटर्स व घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित करेगी.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
BJP MP Kangana Ranaut India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को अवैध प्रवासन के मुद्दे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने गैर-कानूनी इमिग्रेशन को देश के लिए कैंसर जैसा खतरा बताया और कहा कि भारत को घुसपैठियों से मुक्त करने की आवश्यकता है. यह टिप्पणी उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के विरोध में केंद्र सरकार पर किए गए हमले के जवाब में की.

घुसपैठियों की तुलना ‘कैंसर’ से

नई दिल्ली में पुरानी संसद भवन में संविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि देश ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है. पूरा देश घुसपैठियों से सफाई चाहता है. जैसे शरीर में कैंसर को निकालना पड़ता है, वैसे ही देश इन घुसपैठियों को हटाना चाहता है. उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी प्रवासन न सिर्फ सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि मतदाता सूची की पारदर्शिता पर भी असर डालता है.

ममता बनर्जी का SIR पर आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया का विरोध करते हुए बोंगांव में एक विरोध रैली को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार यह प्रक्रिया जल्दबाजी में कर रही है और इससे कई नागरिकों का नाम वोटर लिस्ट से हट सकता है.

ममता ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को 2024 के चुनाव में उसी वोटर लिस्ट से वोट मिले थे. अगर नागरिकों का नाम हटेगा तो केंद्र को भी जवाब देना चाहिए. SIR इतनी जल्दी में क्यों?

कंगना का पलटवार, 'विपक्ष को नकली वोटर्स के हटने का डर'

कंगना ने इससे पहले भी SIR प्रक्रिया का समर्थन करते हुए कहा था कि विपक्षी दल इस एक्सरसाइज से इसलिए चिंतित हैं क्योंकि इससे नकली वोटर्स सामने आ जाएंगे. उन्होंने इसे मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम कदम बताया.

चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर को घोषणा की थी कि नवंबर से फरवरी के बीच 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR का दूसरा चरण चलाया जाएगा. इनमें छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

राम मंदिर समारोह पर पाकिस्तान को घेरा

कंगना रनौत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराने को लेकर की गई टिप्पणी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान घबराहट में बयानबाजी कर रहा है. कंगना ने कहा कि पाकिस्तान दिन-ब-दिन डूब रहा है. वे भीख का कटोरा बन गए हैं और हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, जल्द ही पहली बनेंगे.

बता दें कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को राम जन्मभूमि मंदिर के 191 फुट ऊँचे ध्वजस्तंभ पर भगवा झंडा फहराया, जो मंदिर निर्माण पूर्ण होने का प्रतीक है.