नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की रिकॉर्ड जीत के बाद बुधवार को आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्रियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बैठक की शुरुआत में ही मंत्रियों ने मेज थपथपाकर प्रधानमंत्री को जीत की बधाई दी और इस जनादेश को सरकार की नीतियों और गठबंधन की एकजुटता का प्रमाण बताया.
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बिहार का यह जनादेश केवल एक चुनावी उपलब्धि नहीं, बल्कि लोगों के विश्वास का विस्तार है. उन्होंने कहा कि एकता हमारी शक्ति है और NDA गठबंधन पूरी तरह ऑर्गेनिक है. यह सिर्फ चुनावी मोर्चा नहीं, बल्कि एक स्वाभाविक और मूल्यों पर आधारित साझेदारी है.
प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि यह जीत बताती है कि जनता गठबंधन की स्थिरता, पारदर्शिता और विकास के एजेंडे पर भरोसा करती है. उन्होंने मंत्रियों से कहा कि ऐसा जनादेश जिम्मेदारियों को और बढ़ाता है, और केंद्र सरकार बिहार के विकास में और तेजी से कदम बढ़ाएगी.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से एनडीए ने 200 से भी अधिक सीटें जीतकर इतिहास रच दिया. यह परिणाम गठबंधन की रणनीति, संगठन और व्यापक जनसमर्थन का सूचक माना जा रहा है.
एनडीए के दोनों प्रमुख घटकों, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) (JD(U)) ने इस चुनाव में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. दोनों पार्टियों ने 101–101 सीटों पर चुनाव लड़ा और लगभग 85 प्रतिशत स्ट्राइक रेट हासिल कर विपक्ष को बड़ी चुनौती दी. चुनावी विश्लेषकों के अनुसार, दोनों दलों की संयुक्त ताकत, बूथ प्रबंधन, और ग्रामीण व शहरी दोनों इलाकों में समान रूप से मजबूत पकड़ ने परिणामों की दिशा तय की.
वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन चुनाव में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. गठबंधन सिर्फ 35 सीटें जीत पाने में सफल रहा.
आरजेडी – 25 सीटें
कांग्रेस – 6 सीटें
सीपीआई-एमएल – 2 सीटें
सीपीआई-एम – 1 सीट
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) – 1 सीट
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महागठबंधन की सीटों में गिरावट का कारण मतों का बिखराव, स्थानीय समीकरण और एनडीए का मजबूत जमीनी नेटवर्क रहा.
बिहार के मतदाताओं ने एक बार फिर स्थिरता और विकास को प्राथमिकता देते हुए एनडीए को बड़ा जनादेश दिया है. कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री की टिप्पणी ने यह संकेत दिया कि केंद्र सरकार इस भरोसे के साथ बिहार में विकास कार्यों को नई गति देने की तैयारी में है.