menu-icon
India Daily
share--v1

हिमाचल की सुक्खू सरकार पर भड़क गई कंगना रनौत, जानें क्या है वजह

Kangana Ranau: कंगना ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए हिमाचल की सरकार पर निशाना साधा है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
हिमाचल की सुक्खू सरकार पर भड़क गई कंगना रनौत, जानें क्या है वजह

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश से हुई तबाही से नुकसान की भरपाई के लिए लोग आपदा राहत कोष में दान कर रहे हैं. बॉलीवुड के सितारे भी संकट की इस घड़ी में राहत कोष में दान कर रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी 5 लाख रुपए का दान किया है. हालांकि, वो और अधिक दान करना चाहती थी लेकिन कर नहीं पाई. इसी वजह से वो हिमालचल प्रदेश की सरकार पर भड़क गईं.  

कंगना ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए हिमाचल की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- मैं और मेरी फाइनेंस टीम हिमाचल बाढ़ आपदा के लिए दान करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अंदाजा लगाइए कि वहां की सरकार से 'आपदा कोष' संचालित नहीं हो रहा है. पूरे दिन 50-60 बार प्रयास करने के बाद मेरी टीम केवल कुछ राशि ही दान कर पाई और इससे अधिक दान नहीं हो पा रहा है."  

 

सीए के साथ बातचीत का शेयर किया स्क्रीनशॉट

कंगना राहत कोष में 10 लाख रुपए की राशि दान करना चाहती थी लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से पूरी राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई. कंगना ने फेसबुक पोस्ट में कुछ स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं. जिसमें उनके सीए और उनकी बातचीत के भी स्क्रीन शॉट हैं. उनके सीए ने लिखा कि पोर्टल में कुछ तकनीकी  खराबी की वजह से धनराशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है. 10 लाख रुपए नहीं ट्रांसफर नहीं हो पा रही है. 5 लाख रुपए की राहत राशि जा चुकी है. 

कंगना रनौत की फेसबुक पोस्ट पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप हिमाचल प्रदेश आकर दान दीजिए. 

आमिर खान ने भी किया डोनेट

कंगना से पहले हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से मची तबाही से हुए नुकसान से उबरने के लिए राहत कोष में अभिनेता आमिर खान ने  25 लाख रुपए दान किए. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाया था कि कंगना, यामी गौतम और अनुपम जैसे सितारे क्यों दान नहीं कर रहे हैं. कंगना और यामी गौतम तो मूल रूप से हिमाचल की रहने वाली है. कंगना मंडी जिले के भांबला की रहने वाली हैं. उनका कुल्लू में आलीशान घर है. वो अकसर कुल्लू आती रहती हैं.

यह भी पढ़ें-  'तो क्या सब कुछ खुल्लम-खुल्ला करने लगोगे...', कुल्हड़-पिज्जा कपल पर कार्रवाई को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी महिला