menu-icon
India Daily
share--v1

'रास नहीं आ रही जी-20 की सफलता इसलिए...', राहुल गांधी के पेरिस वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार

पेरिस में साइंसेज पीओ यूनिवर्सिटी में शनिवार को बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहती है और उनके कार्यों में कुछ भी हिंदू नहीं है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
'रास नहीं आ रही जी-20 की सफलता इसलिए...', राहुल गांधी के पेरिस वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार

नई दिल्ली: पेरिस में साइंसेज पीओ यूनिवर्सिटी में शनिवार को बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहती है और उनके कार्यों में कुछ भी हिंदू नहीं है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विपक्ष 'भारत की आत्मा' के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और देश मौजूदा अशांति से बाहर आ जाएगा.

'भारत की चमक से कुछ पार्टियां असहज महसूस कर रही हैं'

वहीं साल 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि चूकिं भारत विश्व पटल पर सितारे की तरह चमक रहा है इसलिए कुछ दलों को असहज महसूस हो रहा है. कुछ लोग हैं जिनकी सोच अपनी लकीर को लंबा करने की नहीं बल्कि दूसरों की लकीर को छोटी करने की होती है.

'जी-20 का सफल आयोजन लोगों को रास नहीं आ रहा है'

भारत बनाम इंडिया पर केंद्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी कि टिप्पणियों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि संकीर्ण मानसिकता वाली कुछ पार्टियां को भारत में जी-20 के सफल आयोजन रास नहीं आ रहा है. भारत माता की एक बार फिर से विदेशी धरती पर आलोचना की गई है.

'जनता इन्हें तीसरी बार सबक सिखाएगी'

उन्होंने कहा कि भारत के लोग इन नेगेटिव शक्तियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और वो आगामी लोकसभा चुानवों में उन्हें लगातार तीसरी बार सबक सिखाएंगे.

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में भारत ने जी-20 का सफल आयोजन किया जो कि एक ऐतिहासिक सफलता थी. इस दौरान सभी सदस्य देशों ने विश्व के सामने आने वाली चुनौतियों के मुद्दों पर तैयार किये गए दिल्ली घोषणा पत्र को भी सर्वसम्मति से स्वीकार किया जो कि विपक्ष को रास नहीं आ रहा है.

जी-20 के महमानों को परोसे गए छप्पन भोग, करोड़ों लोग 5 किलो अनाज पर निर्भर- अखिलेश यादव

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि जी-20 में आए मेहमानों को छप्पन प्रकार के भोज परोसे गए जबकि देश में करोड़ों लोग 5 किलो अनाज पर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

जी-20 के समापन के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि समिट से पहले जिन लोगों को दिल्ली में कुत्ते पकड़ने के लिए लगाया गया था, उनकी नौकरी वहां खत्म हो चुकी है उन्हें अब उत्तर प्रदेश भेजा जाना चाहिए.

शशि थरूर ने की नई दिल्ली घोषणा पत्र की प्रशंसा
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को जी-20 सदस्यों के नई दिल्ली घोषणा पत्र की प्रशंसा की थी.  नई दिल्ली घोषणा पत्र पर जी-20 के सभी देसों की सहमति को थरूर ने भारत की कूटनीतिक जीत बताया था.

उन्होंने कहा था कि समिट से पहले यह माना जा रहा था कि भारत जी-20 के सभी सदस्य देशों को किसी एक मुद्दे पर राजी नहीं कर पाएगा और आखिर कार चेयरमैन के सारांश के साथ इस सम्मेलन का समापन हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सभी देशों ने दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति जताई, जो भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है.

यह भी पढ़ें: नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक चौहान के परिजनों से मिले सीएम मनोहर लाल, कहा- प्रदेश सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है