menu-icon
India Daily
share--v1

नीतीश कुमार या विपक्षी गठबंधन किसकी नाव डुबो रहे मांझी, जानें किसे कहा- 'ये बिना दूल्हे के बाराती'

Jitan Ram Manjhi and INDI Alliance: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी.

auth-image
Amit Mishra
नीतीश कुमार या विपक्षी गठबंधन किसकी नाव डुबो रहे मांझी, जानें किसे कहा- 'ये बिना दूल्हे के बाराती'

Jitan Ram Manjhi Political Reaction: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने नीतीश कुमार और विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है. मांझी ने नीतीश और विपक्षी गठबंधन को लेकर क्या कहा ये हम आपको आगे बताएंगे लेकिन उससे पहले वो जान लीजिए जो उन्होंने एनडीए को लेकर कहा है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि एनडीए की सभी पार्टियों की बैठक अक्टूबर में होगी. इस बैठक में सीटें तय होंगी. सीट के बंटवारे की कोई लड़ाई नहीं है. जो सीट मिलेगी उसी सीट पर लोकसभा (Lok sabha Election 2024) का चुनाव लड़ेगे. बिहार की 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी.

'घमंडिया गठबंधन में बहुत तरह के लोग'

अब आपको बताता हैं कि आखिर जीतन राम मांझी ने विपक्षी गठबंधन और नीतिश कुमार को लेकर क्या कहा है. मांझी ने कहा, ''अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना अलग बात है...लेकिन अभी जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें हम देख रहे हैं कि नीतीश कुमार संयोजक बनाने और प्रधानमंत्री उम्मीदार बनाने की बात में खाली हाथ लौटे हैं. घमंडिया गठबंधन में बहुत तरह के लोग हैं, ममता बनर्जी कुछ कहती हैं, केजरीवाल, कांग्रेस पार्टी कुछ और कहती है. जहां 10 तरह की बातें हों, मतांतर हों उसकी बराबरी बिना दूल्हे के बाराती से की जाती है और बिना दूल्हे के बारात का क्या महत्व होता है वो समझा जा सकता है.''

 

'करते हैं थेथरई'

महिला आरक्षण पर राहुल गांधी के बयान पर को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि राहुल गांधी या विपक्षी गठबंधन के लोग बोलते हैं तो थेथरलौजी है थेथरई करते हैं. उनको समय मिला उस समय महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) के लिए उन्होंने क्या किया, उस समय लगभग 27 वर्ष पहले ही महिला आरक्षण बिल पेश हुआ था. राजद के लोगों ने महिला आरक्षण बिल को फाड़ने का काम किया था. अगर घमंडिया गठबंधन के लोग कुछ कहते हैं तो वो मनमौजिया हैं.

यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने Rahul Gandhi को दिया चैलेंज, बोले- ‘हैदराबाद से लड़कर दिखाएं चुनाव...मैं तैयार हूं’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें