menu-icon
India Daily
share--v1

असदुद्दीन ओवैसी ने Rahul Gandhi को दिया चैलेंज, बोले- 'हैदराबाद से लड़कर दिखाएं चुनाव...मैं तैयार हूं'

Asaduddin Owaisi Attack on Rahul Gandhi: AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें खुला चैलेंज दिया है. आप भी जानें अब ओवैसी क्या बोले हैं.

auth-image
Amit Mishra
असदुद्दीन ओवैसी ने Rahul Gandhi को दिया चैलेंज, बोले- 'हैदराबाद से लड़कर दिखाएं चुनाव...मैं तैयार हूं'

Asaduddin Owaisi Challenges Rahul Gandhi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है. हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, "बीजेपी नेता कहते रहते हैं कि हमारे दो सांसदों ने महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ मतदान किया. 450 सांसदों ने विधेयक के लिए मतदान किया और 2 ने खिलाफ में. जब सभी ने कहा कि 450 सांसद मेरे खिलाफ थे, तो मैंने पूरी बात बता दी. देश में कांग्रेस और बीजेपी एक साथ हैं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी एक साथ हैं. मैं अकेले पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहा हूं और आप सब एक साथ हैं."

राहुल गांधी को चुनौती

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सीधे तौर पर चैलेंज दिया है. ओवैसी ने कहा कि मैं राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. उन्होंने कहा कि आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जमीन पर आइए मुकाबला करेंगे. ओवैसी ये भी बोले कि कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं. यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई.

 

'मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं'

ओवैसी ने ये भी कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं. हाल ही में संसद में पास हुए महिला आरक्षण बिल को लेकर ओवैसी ने कहा, ''मैंने संसद में खड़े होकर कहा था कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए. लेकिन वो मुझसे कहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, मगर सच्चाई ये है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं.''

 

'संसद में होगी किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग'

असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ से बसपा सांसद दानिश अली के लिए अपमानजनक टिप्पणी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि संसद में बीजेपी का एक सांसद एक मुसलमान सांसद को गाली देता है. लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था, बोल रहे हैं जुबान खराब थी. ये तो आवाम का नुमांइदा है जिसे तुमने वोट दिया. उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी. उन्होंने पूछा कि कहां गया आपका सबका साथ, सबका विकास.

राहुल गांधी ने कही थी ये बात

इस बीच यहां ये भी बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने तेलंगाना के तुक्कुगुडा में विजयभेरी सभा में बोलते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी, भारत राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम (AIMIM) तेलंगाना में एकजुट होकर काम कर रहे हैं और उनकी पार्टी इस तिकड़ी के खिलाफ लड़ रही है. राहुल गांधी ने कहा था कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी बीआरएस के खिलाफ नहीं बल्कि बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम के साथ मिलकर लड़ रही है. वो खुद को अलग-अलग पार्टियां कहते हैं लेकिन एकजुट होकर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर ने INDI गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- विपक्ष के नेता ED-CBI से इतना डरते क्यों हैं?

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें