Priyanka Gandhi Statement: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह फिलिस्तीन में नरसंहार कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि इजरायली हमलों में अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं. इजरायल ने सैकड़ों लोगों को भूख से मार डाला है, जिनमें कई बच्चे भी हैं और लाखों लोगों के भूख से मरने का खतरा है.
प्रियंका वाड्रा ने भारत सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शर्मनाक है कि सरकार चुप बैठी है जबकि इजरायल फिलिस्तीन के लोगों पर तबाही मचा रहा है. उन्होंने कहा कि चुप्पी, साधना भी एक तरह से इन अपराधों को बढ़ावा देने के बराबर है
The Israeli state is committing genocide. It has murdered over 60,000 people, 18,430 of whom were children.
It has starved hundreds to death including many children and is threatening to starve millions.
Enabling these crimes by silence and inaction is a crime in itself.
It…Also Read
- कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की 35 साल पुराने हत्याकांड पर श्रीनगर में 8 ठिकानों पर SIA की कार्रवाई, यासीन मलिक के घर पर रेड
- PM मोदी और जेपी नड्डा आज करेंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चुनाव
- Parliament Monsoon Session Live Updates: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 12, 2025
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि इजरायल ने हजारों निर्दोष लोगों की जान ली है जो मानवता के खिलाफ अपराध है. उनका कहना है कि ऐसे समय में अंतरराष्ट्रीय समुदाय और हर सरकार को आवाज उठानी चाहिए, लेकिन भारत सरकार की चुप्पी चिंता और निराशा पैदा करती है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की मौत पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है जो फिलिस्तीनी धरती पर किया गया. उनके अनुसार, ये पत्रकार सत्य के लिए खड़े हुए और उनका साहस इजरायल की हिंसा और घृणा से नहीं टूटा.
प्रियंका वाड्रा ने लिखा कि आज की दुनिया में जहां अधिकांश मीडिया सत्ता और व्यापार के प्रभाव में है, वहां इन पत्रकारों ने दिखाया कि सच्ची पत्रकारिता क्या होती है. उन्होंने कहा कि ऐसे साहसी लोगों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी आत्मा को शांति मिले.
कांग्रेस सांसद का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हिंसा का स्तर बढ़ता जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र और कई अंतरराष्ट्रीय संगठन पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि हालात बेहद गंभीर हैं और बड़े पैमाने पर मानवीय संकट उत्पन्न हो सकता है.