menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Monsoon Session Live Updates: लोकसभा-राज्यसभा 18 अगस्त सुबह 11 बजे तक स्थगित

Parliament Monsoon Session Live Updates: बिहार एसआईआर और वोट चोरी को लेकर आज भी हंगामा होने की उम्मीद है. आज चर्चा आगे बढ़ पाती है या नहीं, ये हम आपको यहां अपडेट करते रहेंगे.

Parliament Monsoon Session Live Updates

Parliament Monsoon Session Live Updates: सोमवार को, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी सांसदों ने विरोध मार्च निकाला. यह मार्च संसद भवन से चुनाव आयोग तक निकाला गया, इस दौरान कई सांसदों को जिसमें राहुल गांधी भी शामिल थे, गिफ्तार कर लिया गया. इस मार्च को बीच में हो रोक दिया गया. जिन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया उनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश भी शामिल थे. आज संसद के मानसून सत्र में बिहार SIR को लेकर गहन चर्चा होने की उम्मीद है. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि आज भी विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.

06:43:42 PM

राज्यसभा 18 अगस्त सुबह 11 बजे तक स्थगित

राज्यसभा 18 अगस्त सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.

06:37:51 PM

संसद ने आयकर अधिनियम, 1961 के स्थान पर नया आयकर विधेयक पारित किया

राज्यसभा में  आयकर अधिनियम, 1961 के स्थान पर नया आयकर विधेयक पारित किया गया. 

06:14:31 PM

एक लाख हर महीने कमाने वालों को आय कर नहीं देना होगा-वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक लाख रु हर महीने कमाने वालों को आय कर नहीं देना होगा. हमने ऐसे टैक्स का ढ़ांचा तैयार किया है. राहत दी गई है, दरों में कटौती की गई है.

05:09:35 PM

लोकसभा में कार्यवाही 18 अगस्त सुबह 11 बजे तक स्थगित

लोकसभा में कार्यवाही 18 अगस्त सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

03:55:49 PM

खेल विधेयक 2025 और नेशनल एंडी डोपिंग बिल पर चर्चा जारी

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 पर राज्यसबा में चर्चा जारी है.

03:14:05 PM

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. बिहार SIR को लेकर लोकसभा में विपक्षी सासंदों ने जमकर हंगामा किया. 

02:05:00 PM

राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

12:27:32 PM

लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

12:18:55 PM

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए 146 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव स्वीकार कर लिया

12:13:12 PM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

12:12:53 PM

मुझे लगता है कि चुनाव आयोग अगर मिल नहीं सकते थे- राजीव शुक्ला

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- 

11:52:26 AM

मेरा प्रयास था कि SIR पर चर्चा हो- चन्द्र शेखर आजाद

11:51:43 AM

राहुल गांधी, कांग्रेस की लोकसभा और विधानसभा में लगातार हार होने का मातम मना रहे हैं- अनिल विज

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा-

11:51:06 AM

अब चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि वे जवाब दें- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- 

11:50:01 AM

"चुनाव में जो धांधलियां देखने को मिल रही हैं- डिंपल यादव

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "चुनाव में जो धांधलियां देखने को मिल रही हैं, उसके खिलाफ हम अभी आवाज नहीं उठाएंगे तो कब उठाएंगे?

11:45:12 AM

.2009 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब 18.80% वोट भाजपा को मिला- दिनेश शर्मा

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "...2009 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब 18.80% वोट भाजपा को मिला.

11:17:52 AM

राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित

11:17:29 AM

लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित

11:02:03 AM

राज्यसभा की कार्यवाही हुई शुरू

11:01:43 AM

लोकसभा की कार्यवाही हुई शुरू

10:58:30 AM

बिहार में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे के खिलाफ विपक्ष ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

10:57:46 AM

देश में ऐसा लगता है कि आने वाले समय में लोकतंत्र को खत्म कर दिया जाएगा- हरपाल सिंह चीमा

10:39:24 AM

लगातार कई मतदाताओं का नाम काटा जा रहा है- तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में SIR होने पर कहा-

10:38:48 AM

.वोट चोरी कोई नहीं करता- सी.पी. जोशी

10:00:33 AM

चुनाव आयोग छिपता भाग रहा है- सौरभ भारद्वाज

09:59:30 AM

तिरंगा यात्रा पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "हमने भारत मंडपम से इंडिया गेट तक बाइक तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा में एनडीए के कई नेता शामिल थे... हमारे सैनिकों और हमारी बहनों ने इसमें हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया. हम इंडिया ब्लॉक के नेताओं को नहीं देख पा रहे हैं, जो थोड़ा दुखद है, क्योंकि यह संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिया गया आह्वान था. सभी को आना चाहिए था."

09:58:26 AM

बिहार SIR पर संजय सिंह का नोटिस

आप सांसद संजय सिंह ने बिहार में एसआईआर के संवैधानिक और चुनावी प्रभाव पर चर्चा के लिए नियम-267 के तहत नोटिस दिया.