नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नवंबर का महीना भारत के लिए कई ऐतिहासिक और प्रेरणादायक उपलब्धियों से भरा रहा. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने देश को लोकतांत्रिक मूल्यों की फिर से याद दिलाई.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले ISRO ने ड्रोन प्रतियोगता कराया. इसमें हमारे देश के युवा और खासकर हमारे Gen-Z मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में ड्रोन उड़ाने की कोशिश कर रहे थे. ड्रोन उड़ते थे. कुछ देर संतुलन में रहते थे फिर जमीन पर गिर पड़ते थे. जानते हैं ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि यहां जो ड्रोन उड़ रहे थे, उनमें जीपीएस सपोर्ट बिल्कुल नहीं था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महीने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में भव्य कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. इसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर परिसर में धर्मध्वजा का आरोहण और कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पंचजन्य स्मारक का लोकार्पण जैसी ऐतिहासिक घटनाओं का भी उन्होंने उल्लेख किया.
प्रधानमंत्री ने बताया कि हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी LEAP इंजन MRO सुविधा का उद्घाटन किया गया, जो भारत को वैश्विक एविएशन में नई मजबूती देगा. इसके अलावा INS ‘माहे’ को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया, जिससे समुद्री सुरक्षा क्षमताएं और बढ़ेंगी.
केरला और तमिलनाडु के कई लोगों ने इस बात पर गौर किया कि इस युद्धपोत का crest उरुमी और कलारिपयडू की पारंपरिक लचीली तलवार की तरह दिखाई पड़ता है. ये हम सबके लिए गर्व की बात है कि हमारी नौसेना बहुत ही तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 128वें एपिसोड में कहा कि देश ने कृषि क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत ने 357 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन कर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने एविएशन सेक्टर में मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है. पिछले सप्ताह मुंबई में आईएनएस महे को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया.