menu-icon
India Daily

उड़ानें रद्द होने से इंडिगो पर बढ़ा दबाव, यात्रियों का टूटा सब्र; सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं पांचवें दिन भी बाधित रहीं जबकि दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Supreme Court and IndiGo flight India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवाओं में पिछले कई दिनों से चल रहे व्यापक व्यवधान के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने सलाह जारी करते हुए कहा है कि उड़ान संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. शनिवार को भी कई उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी जारी रही. एयरपोर्ट ने कहा कि यात्री घर से निकलने से पहले उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें.

दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर बताया कि इंडिगो की उड़ानें स्थिरता की ओर लौट रही हैं और संचालन सामान्य स्थिति में आना शुरू हो गया है. इस बीच, इंडिगो द्वारा उड़ान निलंबन से यात्रियों को हुए नुकसान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने मुख्य न्यायाधीश से स्वतः संज्ञान लेने की मांग करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए से रिपोर्ट मांगने और तत्काल सुनवाई के लिए विशेष पीठ गठित करने की अपील की है.

कब तक स्थिति होगी समान्य?

शुक्रवार को एयरलाइन ने दिल्ली से सभी घरेलू उड़ान प्रस्थान आधी रात तक रद्द कर दिए थे, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई थीं. डीजीसीए ने इन व्यवधानों का कारण इंडिगो के 'गलत आकलन और योजना में कमी' को बताया है, जो नए पायलट ड्यूटी आवर्स नियम लागू करने के दौरान सामने आया. उधर, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में 10 से 15 दिसंबर तक का समय लग सकता है. 

नागरिक उड्डयन मंत्री ने क्या कहा?

उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को 1000 से अधिक उड़ानें रद्द की गई थीं, जो सबसे अधिक प्रभावित दिन था. एल्बर्स ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी भी मांगी है. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि यह अव्यवस्था इंडिगो की खराब क्रू मैनेजमेंट और डीजीसीए के नए नियमों के अनुपालन में कमियों के कारण हुई. 

उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने स्थिति सुधारने के लिए एयरलाइन को कुछ अस्थायी राहत भी दी है. मंत्री ने कहा कि एक समिति गठित कर दी गई है जो पूरे मामले की जांच करेगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. 

आज की कैसी है स्थिति?

शनिवार को भी देश के कई हवाईअड्डों पर उड़ानें रद्द की जाती रहीं. दिल्ली में 86, मुंबई में 109, बेंगलुरु में 120 से अधिक, हैदराबाद में 69 और पुणे में 42 उड़ानें रद्द रहीं. तिरुवनंतपुरम में 6 उड़ानें और अहमदाबाद में रात 12 से सुबह 6 बजे तक 19 उड़ानें प्रभावित हुईं. चेन्नई एयरपोर्ट ने सुबह 9 बजे तक 29 उड़ानें रद्द होने की जानकारी दी. यात्रियों की परेशानी अब भी जारी है और एयरलाइन स्थिति सुधारने में जुटी हुई है.