menu-icon
India Daily

'कोई भी कानून बेवजह लोगों के लिए परेशानी खड़ी न करे...', इंडिगो संकट पर बोले पीएम मोदी

कोई भी कानून बेवजह लोगों के लिए परेशानी खड़ी न करे. इंडिगो के चल रहे ऑपरेशनल संकट के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों के बीच PM मोदी की यह टिप्पणी आई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Prime Minister Narendra Modi India daily
Courtesy: Pinterest and x

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनडीए की बैठक में सभी सांसदों को यह निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने पर विशेष ध्यान दें. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद आयोजित इस बैठक में पीएम मोदी को एनडीए सांसदों द्वारा सम्मानित भी किया गया. 

पीएम मोदी ने यह संदेश भी दिया कि किसी भी सरकार का लक्ष्य जनता की मुश्किलें कम करना होना चाहिए, उन्हें बढ़ाना नहीं. पीएम मोदी के इस निर्देश को मौजूदा समय में चल रहे इंडिगो संकट से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें यात्रियों को कई दिनों से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किरेन रिजिजू ने और क्या बताया?

रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा कि देश में हर क्षेत्र में सुधार जरूरी है ताकि आम लोगों को सुविधा मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि कानून और नियम जरूरी हैं, लेकिन उन्हें इस तरह से लागू नहीं किया जाना चाहिए कि वे लोगों के लिए परेशानी पैदा करें.

इंडिगो एयरलाइन की अभी क्या है स्थिति?

इंडिगो एयरलाइन का संचालन संकट आठवें दिन भी जारी रहा. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों में मंगलवार को अनेक उड़ाने रद्द हुईं और कई घंटों की देरी से चलीं. यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबी कतारों, बदलते समय और रद्द होती उड़ानों से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्थिति को देखते हुए सरकार ने भी मामले पर कड़ा रुख अपनाया है.

समाधान के लिए क्या कर रहे सरकारी प्रतिनिधि?

इसी क्रम में सरकारी प्रतिनिधि और डीजीसीए अधिकारी आज इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में संकट के कारणों, समाधान और भविष्य में ऐसी स्थिति न बनने को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है.

सरकार चाहती है कि एयरलाइन तुरंत स्थिति सामान्य करे ताकि यात्रियों की दिक्कतें कम हों. उधर, इंडिगो प्रबंधन लगातार प्रयास का दावा कर रहा है लेकिन उड़ानों में हो रही भारी देरी और रद्दीकरण से संकट और गहरा होता दिख रहा है.