नई दिल्ली: हिंद महासागर में चीन की बढ़ती घुसपैठ के बीच भारतीय नौसेना अपनी समुद्री क्षमता को बढ़ावा देने के लिए INS इंफाल को कमीशन करने जा रही है. 26 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में स्वदेश में निर्मित स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस इंफाल को मुंबई के नौसेना डाकयार्ड के बेड़े में शामिल किया जाएगा.
रक्षा मंत्री के कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "भारतीय नौसेना मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में अपने नवीनतम स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर 'इम्फाल' को चालू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कल, 26 दिसंबर को राजनाथ सिंह समारोह की शोभा बढ़ाएंगे."
The @indiannavy is all set to commission its latest Stealth Guided Missile Destroyer ‘Imphal’ at the Naval Dockyard in Mumbai.
Tomorrow, 26th December, RM Shri @rajnathsingh will grace the ceremony. pic.twitter.com/i685GHarCn— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) December 25, 2023Also Read
पश्चिमी नौसेना कमांड के अधीन शामिल किया जा रहा आईएनएस इंफाल सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस है. हिंद महासागर में चीन की बढ़ती घुसपैठ के बीच आईएनएस इंफाल भारतीय नौसेना की समुद्री क्षमता को बढ़ाएगा. इस वॉरशिप को बंदरगाह और समुद्र में टेस्टिंग के बाद 20 अक्टूबर 2023 को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया था. इंफाल पहला युद्धपोत है जिसका नाम उत्तर पूर्व के एक शहर के नाम पर रखा गया है, जिसके लिए राष्ट्रपति ने 16 अप्रैल, 2019 को मंजूरी दी थी. इसके निर्माण में स्वदेशी स्टील DMR 249A का इस्तेमाल किया गया है, यानी इसका 75% हिस्सा पूरी तरह स्वदेशी है.
इंफाल के बनाने और उसके टेस्टिंग में लगा समय किसी भी भारतीय डिस्ट्रॉयर वॉरशिप के बनने में लगा सबसे कम वक्त है. इम्फाल की आधारशिला 19 मई, 2017 को रखी गई थी, और जहाज को 20 अप्रैल, 2019 को पानी में उतारा गया था. इम्फाल 28 अप्रैल को अपने पहले समुद्री परीक्षण के लिए रवाना हुआ, और बंदरगाह और बंदरगाह दोनों में परीक्षणों का एक व्यापक कार्यक्रम पूरा कर लिया है. छह महीने की रिकॉर्ड समय सीमा के भीतर 20 अक्टूबर 2023 को इसकी डिलीवरी हो गई. इसके पहले भारतीय नौसेना में प्रोजेक्ट 15B के तहत बने INS विशाखापट्टनम को 21 नवंबर 2021 और INS मरमुगाओ को 18 दिसंबर 2022 को कमीशन किया गया था.