Pakistani Don Shahzad Bhatti Threatens Gangster Lawrence Bishnoi: भारत का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान का डॉन शहजाद भट्टी, जो एक समय में एक-दूसरे को 'भाई' कहते थे, आज एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन चुके हैं. पहले दोनों के बीच हथियारों की सप्लाई से लेकर सोशल मीडिया पर बातचीत और जेल में रहते हुए साथ निभाने के दावे किए जाते थे. लेकिन अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि दोनों ने एक-दूसरे को मारने की धमकी तक दे डाली है.
'जालंधर ग्रेनेड अटैक और पहली दरार'
इस दुश्मनी की शुरुआत हुई पंजाब के जालंधर में एक यूट्यूबर के घर हुए ग्रेनेड हमले से. पहले यह हमला लॉरेंस गैंग से जोड़कर देखा गया, लेकिन बाद में शहजाद भट्टी ने खुद इस हमले की जिम्मेदारी ली और लॉरेंस के करीबी जीशान अख्तर को इसका अंजाम देने वाला बताया. इसके बाद लॉरेंस गैंग ने भट्टी और जीशान दोनों को जान से मारने की धमकी दे डाली.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़की आग
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद लॉरेंस गैंग ने बदला लेने की बात कही और पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई की चेतावनी दे दी. इस पर भट्टी आगबबूला हो गया और एक वीडियो जारी कर धमकी दी कि अगर लॉरेंस ने पाकिस्तान में घुसने की बात भी की, तो वह उसका करारा जवाब देगा.
दोस्ती की कहानी - हथियारों से शुरू, दिलों तक पहुंची
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, भट्टी पहले से पाकिस्तान के माफिया नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और हथियारों की तस्करी करता था. लॉरेंस को भारत में अपने अपराधों के लिए हथियार चाहिए होते थे, जिससे दोनों का रिश्ता बना. 2024 की ईद पर दोनों की वीडियो कॉल वायरल हुई, जिसमें वे एक-दूसरे को मुबारकबाद देते नजर आए. भट्टी ने तब कहा था कि वह लॉरेंस के लिए अपनी गर्दन भी दे सकता है.
दरार की असली वजह बना लॉरेंस गैंग का शूटर जीशान अख्तर. जब उस पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा तो उसे अजरबैजान भेजा गया, जहां वह भट्टी के अड्डे पर रुका. लेकिन वहां जाकर वह खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां से जुड़ गया. यह लॉरेंस को नागवार गुजरा और उसने भट्टी को गद्दार मान लिया.
इसके अलावा, अब दोनों एक-दूसरे को खत्म करने पर उतारू हैं. भट्टी ने तो यहां तक धमकी दे डाली है कि अगर उसे उकसाया गया, तो वह वो सबूत लीक कर देगा जो सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी के मर्डर की सच्चाई उजागर कर देंगे. यह लड़ाई अब सिर्फ दो गैंगस्टर्स की नहीं, बल्कि भारत-पाक अंडरवर्ल्ड की एक नई जंग बन चुकी है.