menu-icon
India Daily

Balochistan Attack: पाकिस्तान में उथल-पुथल, बलूच अलगाववादियों ने किया हाईवे ब्लॉक; कई पुलिसकर्मी लापता

Balochistan Attack: बीएलए के आतंकवादियों ने कलात के मोंगूचर इलाके में एक भयंकर हमले के दौरान कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया और क्वेटा-कराची हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Balochistan Attack
Courtesy: Social Media

Balochistan Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादियों की हिंसा एक बार फिर भड़क उठी है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के उग्रवादियों ने कलात जिले के मोंगोचर इलाके में बड़े पैमाने पर हमला करते हुए क्वेटा-कराची राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह ठप कर दिया. इस हमले में उन्होंने सरकारी इमारतों में आगजनी की, वाहनों को रोका और पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया.

कई सरकारी इमारतों को बनाया निशाना

समाचार एजेंसी डीडी न्यूज के अनुसार, बीएलए के हथियारबंद उग्रवादियों ने एनएडीआरए कार्यालय, न्यायिक परिसर और नेशनल बैंक की इमारतों में आग लगा दी. उन्होंने हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे यातायात पूरी तरह जाम हो गया. बीएलए के फतेह दस्ते ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे अपने 'स्वतंत्रता संघर्ष' का हिस्सा बताया.

पुलिस वैन पर हमला, कैदी छुड़ाए, पुलिसकर्मी अगवा

इसी दौरान एक और गंभीर घटना में उग्रवादियों ने गदानी से क्वेटा जा रही एक पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला किया. वैन में बंद 10 कैदियों को छुड़ा लिया गया और 5 पुलिसकर्मियों को बंदी बना लिया गया. इसको लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''कैदियों को बाद में रिहा कर दिया गया लेकिन पांच पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया गया.'' हमलावरों ने कुछ समय बाद वैन और दो अधिकारियों को छोड़ दिया लेकिन बाकी जवान अब भी उनकी गिरफ्त में हैं.

सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई, हाईवे फिर से खोला गया

बता दें कि हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मौके पर जवाबी ऑपरेशन चलाया और हाईवे को दोबारा खुलवाया गया. हालांकि, हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं और पुलिस की नजर उन अपहृत जवानों पर टिकी है.

बीएलए पहले भी करता रहा है ऐसे हमले

वहीं बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान का सबसे सक्रिय अलगाववादी संगठन माना जाता है. यह चीन समर्थित ऊर्जा परियोजनाओं और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाता रहा है. मार्च में भी इस संगठन ने एक ट्रेन पर कब्जा कर यात्रियों को बंधक बना लिया था और कई लोगों की हत्या की थी.

बलूचिस्तान में दशकों से उग्रवाद जारी

इसके अलावा, पाकिस्तान का खनिज संपन्न बलूचिस्तान प्रांत अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटा हुआ है, जहां दशकों से अलगाववाद और उग्रवाद की आग सुलग रही है. सरकार पर आरोप है कि वह क्षेत्रीय मुद्दों को हल करने में नाकाम रही है, जिससे स्थानीय जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है.