menu-icon
India Daily

जिसने बचाई 67 लोगों की जान, वही हेलीकॉप्टर हो गया क्रैश, आखिर क्या थी वजह?

गुजरात में हाल ही में आए चक्रवात के दौरान जिस हेलीकॉप्टर ने 67 लोगों की जान बचाई थी, वह एक हादसे का शिकार हो गया है. हेलीकॉप्टर में 4 क्रू मेंबर सवार थे, जिसमें से एक चालक को बचा लिया गया है और शेष तीन चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी है. इसके दो पायलट भी लापता हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
chopper
Courtesy: Social Media

गुजरात के करीब अरब सागर में एक बड़ा हादसा हो गया है. भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के एक हेलीकॉप्टर को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान का मलबा मिल गया है लेकिन इसमें सवार 2 पायलट समेत 3 जवान अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.


हेलीकॉप्टर में 4 क्रू मेंबर सवार थे, जिसमें से एक चालक को बचा लिया गया है और शेष तीन चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी है. इसके दो पायलट भी लापता हैं.

कैसे हुआ हादसा?

भारतीय तटरक्षक के मुताबिक यह घटना तब हुई जब हेलीकाप्टर एक इंडियन फ्लैग वाले मोटर टैंकर जहाज पर मेडिकल इवैक्यूएशन के लिए जा रहा था. तटरक्षक बल के अनुसार हेलीकाप्टर सोमवार रात 11 बजे टैंकर के पास पहुंचा था, टैंकर पर एक गंभीर रूप से घायल क्रू सदस्य को निकालने के लिए यह मिशन शुरू किया गया था. इस दौरान हेलीकॉप्टर को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

 

इसी हेलीकॉप्टर ने 67 लोगों की जान बचाई

बता दें कि गुजरात में हाल ही में आए चक्रवात के दौरान इसी हेलीकॉप्टर ने 67 लोगों की जान बचाई थी. यह हेलिकाप्टर खासतौर पर राहत और बचाव अभियानों के लिए तैनात किया गया था. इसी क्रम में जब यह टैंकर की ओर बढ़ रहा था तभी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे के बाद से ही तटरक्षक बल की टीम हेलीकॉप्टर की तलाश में जुटी थी. क्रैश हुए हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगा लिया गया है. हालांकि पायरल और जवान अभी भी लापता हैं, उनकी तलाश जारी है. इस हेलीकॉप्टर में 2 पायलट समेत तीन जवान शामिल थे.