Indian Army Appointment: भारतीय सेना के पैरा स्पेशल फोर्सेज के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह को उप सेना प्रमुख यानी Vice Chief of Army Staff नियुक्त किया गया है. वह 1 अगस्त 2025 से यह पदभार संभालेंगे. वे लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि का स्थान लेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह की नियुक्ति भारतीय सेना के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज में कमीशन पाए पुष्पेंद्र सिंह ने अब तक के 35 वर्षों से अधिक के सैन्य जीवन में कई महत्वपूर्ण अभियानों में हिस्सा लिया है. इनमें 'ऑपरेशन पवन', 'ऑपरेशन मेघदूत', 'ऑपरेशन रक्षक' और 'ऑपरेशन ऑर्चिड' शामिल हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशनों के तहत लेबनान और श्रीलंका में भी सेवाएं दी हैं. उनकी सेवा, नेतृत्व और समर्पण के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा पदक और दो बार सेना पदक से सम्मानित किया गया है.
पुष्पेंद्र सिंह ने अप्रैल 2022 से 'राइजिंग स्टार कॉर्प्स' के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. इस पद पर रहते हुए उन्होंने सीमा सुरक्षा और रणनीतिक संचालन में अहम भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व में सेना की तैयारियों और संचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला.
भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र रहे सिंह ने न केवल सैन्य नेतृत्व में उत्कृष्टता दिखाई है, बल्कि रणनीतिक सोच और युद्धक तैयारियों के क्षेत्र में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है. उनकी यह नियुक्ति के समय में हुई है जब भारत की सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर चुनौतियां लगातार बदल रही हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह का विशेष बलों में अनुभव और गहन रणनीतिक समझ सेना के संचालन में नई दिशा प्रदान करेगी. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सिंह का सेवा रिकॉर्ड, उनके नेतृत्व कौशल और अनुभव को देखते हुए उन्हें इस अहम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.