menu-icon
India Daily

आतंकवाद नहीं किया जाएगा बर्दाश्त… भारत दुनियाभर में भेजेगी नेताओं की 7 टीमें

India Zero Tolerance On Terrorism: भारत आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को कड़ा संदेश देना चाहता है और इसके लिए भारत सरकार मई के आखिर में राजनेताओं की 7 टीमें दुनियाभर में भेज रही है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
First Phone Call

India Zero Tolerance On Terrorism: आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश देते हुए भारत सरकार मई के आखिर में राजनेताओं की 7 टीमें दुनियाभर में भेज रही है. यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बाद आया है. यह कदम दूसरे देशों से आने वाले आतंकवाद के मामलों के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को दर्शाया है. 

जिन 7 टीमों का नेतृत्व अलग-अलग राजनीतिक दल के सांसद करेंगे उनमें कांग्रेस से शशि थरूर, भाजपा से रविशंकर प्रसाद, जदयू से संजय कुमार झा, भाजपा से बैजयंत पांडा, द्रमुक से कनिमोझी करुणानिधि, राकांपा से सुप्रिया सुले और शिवसेना से एकनाथ शिंदे शामिल हैं. इनका लक्ष्य दुनिया को यह दिखाना है कि भारत आतंकवाद से लड़ने में एकजुट है. ये टीमें आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति के बारे में बताएंगी. 

मिनिस्ट्री ऑफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स ने एक बयान में कहा है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया को दिखाएगा कि भारत सभी रूपों में आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुट है. वे आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है जिससे दूसरे देशों को मजबूत मैसेज मिलेगा. 

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऐसे समय में भारत एकजुट जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता है, भारत एकजुट है. सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही महत्वपूर्ण देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस के हमारे मैसेज को लेकर जाएंगे. 

एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्हें इस महत्वपूर्ण टीम का हिस्सा बनने पर गर्व है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय को इस जिम्मेदारी पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया. हर प्रतिनिधिमंडल संभवतः पांच देशों का दौरा करेगा. सरकार ने इन टीमों का नेतृत्व करने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को सावधानीपूर्वक चुना है.