menu-icon
India Daily

Surat Murder: पहले काटा और फिर दो बैग में ठूसकर नाले में डाला... गुजरात के बिजनेसमैन का दर्दनाक मर्डर

12 मई से लापता एक निजी सुरक्षा एजेंसी के मालिक का शव सूरत के अलथान इलाके में दो बैगों में भरा हुआ मिला. यह हत्या कथित तौर पर उसके 18 महीने के कर्मचारी ने की है. पीड़ित चंद्रभान दुबे का कटा हुआ शव शुक्रवार को लिंबायत इलाके में मीठीखाड़ी नाले से बरामद किया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Surat Murder
Courtesy: Social Media\

Surat Murder: एक निजी सुरक्षा एजेंसी के मालिक की लाश, जो 12 मई से लापता था, सूरत के अल्थान इलाके में दो बैगों में कटी-फटी हालत में मिली. यह एक सनसनीखेज हत्याकांड है, जिसमें कथित तौर पर मृतक के 18 महीने पुराने कर्मचारी का हाथ बताया जा रहा है. पीड़ित चंद्रभान दुबे की कटी हुई लाश को लिम्बायत इलाके में मिठीखाड़ी नाले से शुक्रवार को बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर दो बैगों में भरा गया था, ताकि इसे आसानी से ठिकाने लगाया जा सके. इस भयावह अपराध ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है.

पहले काटा और फिर दो बैग में ठूसकर नाले में डाला

जांच में पता चला कि चंद्रभान दुबे पिछले कुछ दिनों से लापता थे. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की थी. शुरुआती छानबीन में पुलिस को मिठीखाड़ी नाले के पास संदिग्ध बैग मिले, जिनमें दुबे के शव के टुकड़े थे. पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर फोरेंसिक टीम को बुलाया, ताकि सबूत जुटाए जा सकें.

गुजरात के बिजनेसमैन का दर्दनाक मर्डर

पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड के पीछे दुबे का एक कर्मचारी शामिल है, जो उनकी एजेंसी में डेढ़ साल से काम कर रहा था. ऐसा कहा जा रहा है कि मर्डर की वजह आपसी विवाद या कोई आपस में रंजिश हो सकती है. पुलिस ने संदिग्ध कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मिठीखाड़ी नाला पहले भी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि हत्यारे के बारे में और सुराग मिल सकें.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

यह घटना सूरत में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत शेयर करें. चंद्रभान दुबे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही हत्यारे को सजा दिलाने का दावा कर रही है.